Itarsi Crime News : खेत पर शराब पार्टी के बाद बिहार के दोस्त की हत्या, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
Itarsi Crime News: Bihar's friend murdered after liquor party on farm, accused absconding, police engaged in search

Itarsi Crime News : खेत में शराब पार्टी कर रहे दो शराबियों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसमें एक शराबी ने दूसरे शराबी की हत्या कर दी और मौके से वह फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पथरोटा थाना प्रभारी के अनुसार, जुझारपुर गांव में पोकलेन मशीन का बकेट मार कर एक युवक की हत्या कर दी गई।
मृतक बिहार के सारण जिले में सिसई निवासी 33 वर्षीय संतोष राउत पिता हरदेव राउत है। उसकी हत्या करने वाला युवक सीधी जिले का विनोद साहू है। आरोपी घटना के बाद भाग गया। पुलिस तलाश कर रही है। जुझारपुर में रेलवे ठेकेदार का काम चल रहा है। यहां संतोष राउत ठेके के ऑपरेटर को खाना देने का काम करता था। 8 नवंबर की रात 8:30 बजे के आसपास जुझारपुर में दीपू पटेल के खेत के पास संतोष रावत और विनोद साहू दोनों साथ में बैठकर पार्टी कर रहे थे। उसी समय किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई।
गुस्से में विनोद ने पोकलेन का बकेट मारकर संतोष की हत्या कर दी। इसके बाद विनोद भाग निकला। पथरौटा थाना प्रभारी संजीव पवार ने बताया कि आरोपी विनोद साहू की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। उसकी तलाश की जा रही है। घटना की सूचना सिंगरौली जिले के सुभकलाल उर्फ शुभम प्रजापति (23) ने दी। हत्या का केस दर्ज किया।