Itarsi Abakari News: आबकारी और पुलिस ने ग्रामिण इलाको से सामाग्री और शराब की जब्ज, बनाएं 5 केस
Itarsi Abakari News: Excise and police seized goods and liquor from rural areas, made 5 cases

Itarsi Abakari News: आगामी विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग और पुलिस की ओर से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में आबकारी दल ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पांडूखेड़ी, कांदईकला और ग्राम पांचआम में संदिग्ध स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 450 किलोग्राम महुआ समेत देशी मदिरा प्लेन के 35 क्वार्टर और 35 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की गई।
मामले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34/1 के तहत 5 प्रकरण पंजी बद्ध कर विवेचना में लिए गए। 1 प्रकरण में आरोपी की तलाश जारी है। जब्त की गई शराब और सामग्री की अनुमानित कीमत 55000 रुपए बताई जा रही है।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, आबकारी आरक्षक राजेश गौर व दुर्गेश पठारिया शामिल रहे। यह कार्रवाई कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में और जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में की गई।