Hemant Khandelwal News: प्रत्येक बूथ पर यूथ हेमंत खंडेलवाल के साथ, समाजसेवी अक्षय तातेड़ के साथ 1 हजार युवाओं को दिलाई सदस्यता
Hemant Khandelwal News: With youth Hemant Khandelwal at every booth, 1 thousand youth got membership along with social worker Akshay Tated.
भाजपा की रीति-नीति और हेमंत खण्डेलवाल की सहजता, सरलता से प्रभावित होकर थामा भाजपा का दामन
आधा सैकड़ा वाहनों की रैली के साथ शिव मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना
चुनाव कार्यालय में विधिवत सदस्यता लेकर भाजपा को जिताने की ली शपथ
Hemant Khandelwal News: (बैतूल)। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल की सहजता, सरलता एवं विकास की सोच से प्रभावित होकर लोग विशेषकर युवावर्ग भाजपा का दामन थाम रहे है। बैतूल शहरी एवं ग्रामीण इलाको में समाजसेवा का पर्याय बन चुके स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप के संस्थापक अक्षय तातेड़ भी भाजपा की रीति-नीति और हेमंत खण्डेलवाल की चहुँमुखी विकास की सोच व उनकी सरलता, सहजता से प्रभावित होकर अपने एक हजार साथियों के साथ मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए।
मंगलवार दोपहर को अक्षय तातेड़ के चक्कर रोड बैतूल स्थित निवास पर आयोजित एक समारोह में भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल सहित भाजपा नेताओं के सामने श्री तातेड़ ने अपने लगभग एक हजार साथियो के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। समाज सेवी श्री तातेड़ के अपने साथियो के साथ भाजपा में शामिल होने पर भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल सहित भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के बाद भाजपा में शामिल हुए अक्षय तातेड़ भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल, भाजपा नेताओ और अपने हजारो साथियो के साथ रैली के शक्ल में ढोल ढामाको के साथ थाना चौक कोठीबाजार स्थित शिव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की।
रैली का जगह-जगह आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद कस्तुरी बाग मैरिज गार्डन सदर बैतूल स्थित भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में अक्षय तातेड़ सहित उनके साथियो का भाजपा नेताओ द्वारा स्वागत किया गया। अक्षय तातेड़ सहित उनके साथियो ने भारतीय जनता पार्टी की विधिवत सदस्यता लेकर भाजपा को जिताने का संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि स्प्रेडिंग स्माइल गु्रप के संस्थापक अक्षय तातेड़ बीते वर्षाे से जरूरतमंद, गरीब, लाचार, कमजोर वर्ग के लोगो के साथ, वृद्धो, निःशक्तों, बीमार पीड़ितो की आर्थिक, उपचार कराने के साथ ही हर स्तर पर मदद कर रहे है। श्री तातेड़ द्वारा खेल, धर्म, संस्कृति, समाजसेवा से जुड़ी संस्थाओं का भी सहयोग किया जाता है। जिले में समाजसेवा की मिशाल बन चुके श्री तातेड़ सभी वर्गाे में खासे लोकप्रिय है। विधानसभा चुनाव के दौरान श्री तातेड़ के अपने लगभग एक हजार युवा साथियो के साथ भाजपा में शामिल होने से भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में खासा लाभ मिलने की संभावना राजनैतिक विश्लेषको द्वारा जताई जा रही है।
- यह भी पढ़े: Karva Chauth Moon Timing : आज (31 अक्टूबर) का चांद बतायेगा – कल कब आयेगा वो – सारिका घारू
अक्षय तातेड़ और उनके एक हजार साथियो की भाजपा में ज्वाइनिंग कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे, विधानसभा प्रभारी मधु पाटनकर, वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण श्रीवास्तव, राजेन्द्र साहू, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, प्रकाश तातेड़, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, कपिल वर्मा, पार्षद राजेश पानकर, अशोक रघुवंशी, पवन शर्मा, जित्तू ठाकुर, प्रदीप तिलंते सहित अन्य लोग मौजूद थे। उक्त जानकारी बैतूल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल के मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञाप्ति में दी गई।
- यह भी पढ़े: Salkanpur News: सलकनपुर में मनमानी कर रहे टैक्सी ड्राइवर, ओवरलोड सवारी भरकर किया जा रहा परिवहन
अक्षय में है समाजसेवा का जज्बा-हेमंत खण्डेलवाल
स्प्रेडिंग स्माइल ग्रुप के संस्थापक अक्षय तातेड़ के एक हजार साथियो के साथ भाजपा में ज्वाइनिंग के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि गरीब, विकलांग और लाचार लोग जब उनके पास मदद लेने आते थे तो वे अक्सर बताया करते थे कि अक्षय भैया ने भी हमे मदद की है आप भी मदद कर दीजिए। उन्होंने कहा कि अक्षय तातेड़ में समाजसेवा का जज्बा है वे समाजसेवा के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे है। नई पीढ़ि को नई दिशा मिल सके इसलिए समाजसेवा के क्षेत्र में काम करते हुए अक्षय तातेड़ भाजपा से जुड़ रहे है यह खुशी की बात है।
श्री खण्डेलवाल ने कहा कि कोई भी सरकार या कोई भी पार्टी जब तक आने वाले भविष्य की चिंता नहीं करेगी तब तक राजनीति का कोई अर्थ नहीं है उन्होंने कहा कि राजनीति के साथ ही समाजसेवा भी करना चाहिए। भाजपा प्रत्याशी श्री खण्डेलवाल ने कहा कि भाजपा एक परिवार की तरह है बीजेपी का हर कार्यकर्ता, हर नेता, हर पदाधिकारी एक दूसरे की मदद करते है हम सब मिलकर एक अच्छे समाज का निर्माण करेंगे। उन्होंने बताया कि शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे है। आने वाले समय में वे बैतूल जिले में कम से कम 10 बड़े उद्योग खुलवायेंगे जिससे युवा पीढ़ी को रोजगार मिल सके।
हेमंत भैया की सहजता, सरलता से भाजपा में आने का निर्णय लिया-अक्षय तातेड़
अपने एक हजार साथियो के साथ भाजपा में शामिल होने वाले स्प्रेडिंग स्माईल ग्रुप के संस्थापक अक्षय तातेड़ ने कहा कि हेमंत भैया की सहजता, सरलता, क्षेत्र की चहुंमुखी विकास की सोच, युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए किए जा रहे उनके काम और समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे है अनुकरणीय कार्याे से प्रभावित होकर में मैने अपने एक हजार साथियो के साथ भाजपा में आने का निर्णय लिया है।
श्री तातेड़ ने कहा कि अभी तक वे अपने साथियो के साथ मिलकर समाज सेवा के क्षेत्र में काम करते थे अब हेमंत खण्डेलवाल के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होकर राजनीति को समाज सेवा का माध्यम बनायेगे। श्री तातेड़ ने कहा कि बैतूल विधायक रहते हुए हेमंत भैया ने विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे बैतूल जिले के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन जब वे विधायक नहीं थे तब भी क्षेत्र के विकास और आमजन की समस्याओं से निराकरण में जुटे रहे।
- यह भी पढ़े: Collector-SP Inspection: कलेक्टर एसपी ने बैतूल और हरदा सीमा पर स्थित चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
प्रत्येक बूथ पर यूथ हेमंत भैया के साथ-अशोक रघुवंशी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेना से रिटायर्ड एवं स्प्रेडिंग स्माइल गु्रप के सक्रिय सदस्य अशोक रघुवंशी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हेमंत खण्डेलवाल ने क्षेत्र के विकास के साथ ही युवाओं के भविष्य की भी चिंता की है युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए वे सतत् प्रयत्नशील रहे है। जब वे विधायक नही थे तब भी सभी की भरपूर मदद करते रहे। उनके द्वारा भविष्य में बैतूल में 10 बड़े उद्योगो की स्थापना की जाएगी। जिससे युवाओं को रोजगार के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जिले में ही उन्हे रोजगार मिल सकेगा। श्री रघुवंशी ने कहा कि क्षेत्र के विकास और युवाओं का भविष्य बनाने के लिए हेमंत खण्डेलवाल को चुनाव जिताकर विधायक बनाना आज की जरूरत है। इसलिए प्रत्येक बूथ पर यूथ हेमंत भैया के साथ है युवाओ द्वारा मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।