Hathi ka video: हाथी को जंगल में मिला ड्रग्स से भरा बैग फिर गजराज ने किया कुछ ऐसा जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Hathi ka video, Bag of Drugs, Chine drugs Elephant, elephant Viral Video, forest, Trending Video, Viral Video, Wild Elephant, Viral Video,Jungal Video

Hathi ka video

Hathi ka video: हाथी जंगल के बेहद ही ताकतवर और समझदार जानवरों की गिनती में आते हैं, एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी को ड्रग्स से भरा काला थैला मिलता है, जिसे गजराज अपनी सूंड का इस्तेमाल करते हुए दूर फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण चीन के युन्नान प्रांत के मेंगमैन टाउनशिप में एक जंगली एशियाई हाथी को जंगल में सैर करते समय 2।8 किलोग्राम अफीम से भरा थैला मिला। वायरल हो रहे वीडियो में चार जंगली हाथी(Hathi ka video) जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, तभी उनमें से एक हाथी ड्रग्स के बैग को उठाता है और अपनी सूंड से उसे दूर फेंकता हुआ आगे बढ़ जाता है।

जब हाथियों का झुंड वहां से चला जाता है तब पुलिस वहां पहुंचती है और ड्रग्स के थैले को अपने कब्जे में ले लेती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस बैग को खोलती है, जिसमें से कपड़ों की परत के नीचे छुपाकर रखे अफीम को बाहर निकाला जाता है।

Hathi ka video यहां देखें वीडियो…

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button