Harda News: हरदा में वनकर्मियों ने कलेक्टर-एसपी और DFO को ज्ञापन दिया और कहां हम वनों की रक्षा करते हैं, हमारी रक्षा कौन करेगा

Harda News: Forest workers in Harda gave memorandum to Collector-SP and DFO and where we protect the forests, who will protect us?

Harda News: हरदा जिले में वनकर्मियों को ग्रामीणों आए दिन धमकाते और अवैध रुप से जंगलों में कटाई भी कर रहे है। इससे वनकर्मियों में आक्रोश है। बुधवार को इसी बात लेकर मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ ने सुरक्षा की मांग को लेकर कलेक्टर, एसपी और डीएफओ को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि वनों की रक्षा करने के लिए हम है, लेकिन हमारी रक्षा कौन करेगा ?

मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुकलाल सोलंकी ने बताया कि हरदा वन मंडल सामान्य के अंतर्गत ग्रामीणों के द्वारा संगठित होकर हरे पेड़ों की कटाई कर अतिक्रमण किया जा रहा है। इन्हें रोकने के दौरान वन कर्मियों को धमकाने के साथ उनके खिलाफ झूठे प्रकरण दर्ज कराए जा रहे है। जिससे वन विभाग के कर्मचारी हतोउत्साहित होकर अपने आप का असहाय महसूस कर रहा है। वनों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है।

उन्होंने बताया कि हंडिया रेंज के रैसलपुर की बीट 340 में झल्लार के आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से हाथों में हथियार लेकर खेती करने के उद्देश्य से जंगल की कटाई कर अवैध रूप से अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया। जिन्हें रोकने के लिए सैकड़ों लोगों के आगे वन कर्मचारी बेबस नजर आए।

बीते 13 सितंबर को भी करीब 500 ग्रामीणों ने संगठित होकर वन भूमि पर अतिक्रमण करने का सामूहिक प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में वन विभाग का मैदानी अमला अपने आप को भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है।

जिलाध्यक्ष सोलंकी ने आशंका जताई है कि यदि इन घटनाओं को नहीं रोका गया तो किसी दिन बुरहापुर और विदिशा के लटेरी के जैसी घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। संगठन ने प्रशासन से वन विभाग के साथ-साथ पुलिस एवं राजस्व विभाग की सयुंक्त टीम गठित कर अवैध अतिक्रमण करने वालो एवं जंगल की कटाई करने वालो के खिलाफ सयुंक्त कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान जिले के सैकड़ों वनकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button