Hair Care Tips : काले होने के साथ बालों की ग्रोथ को भी दोगुना करना है तो सरसों में मिला ये यह चीज…

Hair Care Tips, 10 hair care tips, hair care tips at home, hair care tips in hindi, 5 tips for healthy hair, daily hair care tips, hair care tips for long hair, how to take care of hair naturally, hair care tips for girls

Hair Care Tips

Hair Care Tips :  इन दोनों बदलती दिनचर्या और खानपान की वजह से सबसे ज्यादा लड़कियों और लड़कों को बालों के झड़ने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बालों के झड़ने और सफ़ेद होने को रोकने के लिए वह तरह-तरह के उपाय करने के साथ ही महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। (Hair Care Tips) सोशल मीडिया पर हेयर प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग से प्रभावित होकर वह उन प्रोडक्ट्स को मंगवा कर इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी उन्हें किसी भी तरह का कोई फायदा देखने को नहीं मिल रहा है।

ऐसे में अगर आप भी अपने बालों के झड़ने और सफ़ेद होने की वजह से परेशान है और अब तक कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर चुके हैं वहीं घरेलु नुस्खें भी अपना चुके हैं उसके बाद भी आपको फायदा देखने को नहीं मिल रहा है तो आज हम आपको एक ऐसा शानदार नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर आप अपने बालों की ग्रोथ को दोगुना करने के साथ ही उसे सफ़ेद होने से रोक सकते हैं। जी हां ये नुस्खा बेहद ही कारगर और फायदेमंद है। इससे आपके बाल घुटने से नीचे तक आ जाएंगे और बुढ़ापे तक वैसे ही काले और घने रहेंगे। चलिए जानते हैं उस नुस्खें के बारे में(Hair Care Tips)...

source “social media”

अगर आप अपने बालों में डाई,मेहंदी लगाते हैं और आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं तो आप सरसों के तेल में कुछ चीजें मिला कर अपने बालों में लगाना शुरू कर दें। (Hair Care Tips) ऐसा करने से आपको बालों में डाई भी नहीं लगाना पड़ेगी और आपके बाल झड़ना भी बंद हो जाएंगे वह काले, घने और मजबूत बनने लगेंगे। हम आपको एक होम मेड तेल बनाना बता रहे हैं। ये सबसे असरदार और फायदेमंद माना जाता है। चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाया जाता है?

ऐसे बनाए सरसों के तेल का होममेड ऑइल(Hair Care Tips)

Hair Care Tips
source “social media”

दादी मां का बताया हुआ ये नुस्खा बेहद कमाल का है। इसके लिए आपको सरसों के तेल में एलोवेरा, मुट्ठी भर नीम, 2 प्याज, एक मुट्ठी करी पत्ता, 1 चम्मच कलौंजी लेना है। सभी को अच्छे से मिक्स कर के उसे उबाल लेना है। करीब आधी घंटे तक इसे उबलने देना है। उसके बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ देना है। फिर आपको इस तेल को छान कर एक शीशी में भर लेना है और जब भी बाल धोए उससे 2 से 3 घंटे पहले या फिर रात भर इस तेल को अपने बालों में लगा कर अच्छे से मालिश करना है।

Hair Care Tips
source “social media”

उसके बाद बालों को धो लेना है। ऐसा करने से आपके बाल मजबूत होने के साथ ही साथ घने और काले होने लगेंगे। ये तेल सबसे ज्यादा कारगर माना जाता है। इसके इस्तेमाल से लोगों के बल घुटने तक लंबे हो जाते हैं। आप खुद इस तेल को लगाने के बाद सरे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे और जीवन भर यही लगेंगे। ये आपके बालों को खूबसूरत बनाने में मदद करेगा।

Related Articles

Back to top button