Hair Care Tips : रात में सोते समय न करें ये गलतियां बालों को होता है बेहद नुकसान, अपनाएं यह टिप्‍स    

Hair Care Tips, 10 hair care tips, hair care tips at home, hair care tips in hindi, 5 tips for healthy hair, daily hair care tips, hair care tips for men, hair care tips for long hair, hair care routine

Hair Care Tips

Hair Care Tips : सोते समय सिर्फ स्किन केयर ही नहीं बल्कि हेयर केयर भी बहुत जरूरी होती है। हर लड़की की चाहत होती है कि उसके बाल लंबे घने और मजबूत रहे। लेकिन आजकल बदलती लाइफस्टाइल और खराब खान-पान की वजह से ऐसा नहीं हो पता है। अक्सर लड़कियों में बाल झड़ने के शिकायत देखने को मिलती है। इसके लिए वह कई तरह के उपाय और महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं, लेकिन उन्हें किसी भी तरह का कोई फायदा देखने को नहीं मिलता है।

वहीं कुछ गलतियां भी बालों (Hair Care Tips) को खराब करने का सबसे बड़ा कारण बनती है। हालांकि कोई भी जान करके गलतियां नहीं करता है, लेकिन जाने अनजाने में कुछ गलतियां ऐसी हो जाती है जिसे बालों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है और वह रुक सुख और बेजान बनने लगते हैं।

यह भी पढ़े: Navratri Dessert Recipes : नवरात्रि में ट्राई करें ये खास स्‍वीट रेसिपी और बनाएं इस त्‍यौहार को खास

अगर आप भी अपने बालों को मजबूत बनाए रखना चाहती हैं और बालों के झड़ने को रोकना चाहती है ,तो आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें रात के समय में बिल्कुल भी नहीं किया जाना चाहिए। अगर ऐसा आप करते हैं तो आपको बालों के झड़ने की समस्या के साथ-साथ कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। चलिए जानते हैं लंबे घने बालों के लिए किन आदतों को छोड़ना चाहिए और क्या करना चाहिए?

इन आदतों को आज ही बदले(Hair Care Tips)

source “social media”

बालों को सुलझा कर सोए(Hair Care Tips)

हमेशा रात के समय सोने से पहले अपने बालों को सुलझाना चाहिए और अच्छे से सुलझाने के बाद उसकी चोटी बनकर ही सोना चाहिए। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है और बाल मजबूत और घने बने रहते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और उनसे हुए बालों में ही सो जाते हैं तो इससे बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं और हेयर फॉल की समस्या से जूझना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े: Whatsapp Jokes : मच्छर (मच्छरी से) – डार्लिंग कल मैं तुम्हारे लिये शेर का शिकार कर के लाऊँगा…

गीले बालों को सुखाएं(Hair Care Tips)

source “social media”

कभी भी गीले बालों में नहीं सोना चाहिए। अगर आप रात के समय हेयर वॉश करते हैं तो हमेशा बालों को अच्छी तरह से सूखने के बाद ही बिस्तर पर जाकर सोना चाहिए। ऐसा करने से बाल अच्छे रहते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके बाल डैमेज हो सकते हैं और आपके बालों के झड़ने की समस्या से परेशान होना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े: Ratan Shastra: रंक से राजा बना देंगा शनिदेव का ये चमत्कारी रत्न, हो जाओगे मालामाल

तकिया बदलें(Hair Care Tips)

source “social media”

अगर आप रात में खराब फैब्रिक वाले तकिए पर सोते हैं तो आज ही उसे बदल दें। क्योंकि खराब फैब्रिक वाले तकिया बालों को खराब करते हैं और उसे रुख और बेजान बनाते हैं। इसीलिए हमेशा सेटिंग या सिल्क के तकिए पर ही सोना चाहिए। इससे बाल नरम रहते हैं और टूटने से भी बचते हैं।

यह भी पढ़े: Hair Care Tips : काले होने के साथ बालों की ग्रोथ को भी दोगुना करना है तो सरसों में मिला ये यह चीज…

टाइट बाल कर के ना सोएं(Hair Care Tips)

source “social media”

कभी भी सोते वक्त बालों को टाइट बांध कर नहीं सोना चाहिए। हमेशा बालों को ढीला कर कर ही सोना चाहिए। अगर आप टाइट हेयर स्टाइल बनाकर सोते हैं। तो इससे स्कैल्प पर स्ट्रेस पड़ता है और बाल टूटना शुरू हो जाते हैं इसीलिए हमेशा रात के समय लूज हेयर स्टाइल बनाकर सोना चाहिए।

यह भी पढ़े: Health Tips : पानी में मिलाकर पिएं हेल्दी गुणों से भरपूर चीजें, मिलेगे गजब के फायदे

Related Articles

Back to top button