Ganesh Chaturthi Special Modak : गणेेश चतुर्थी पर बप्पा को जरूर लगाए उनका प्रिय भोग मोदक, सभी कार्य होगे सिध्द
Ganesh Chaturthi Special Modak, Ganesh chaturthi special modak with jaggery, Ganesh chaturthi special modak recipe, Ganesh chaturthi special modak ingredients, fried modak recipe, easy modak recipe, modak recipe step by step with picture, ukadiche modak, Modak Recipes, Ukadiche Modak for Ganesh Chaturthi
Ganesh Chaturthi Special Modak : हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक भगवान गणेश को भोजन का शौकीन माना जाता है। गणेश चतुर्थी के त्योहार को अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में बाजारों में इसकी धूम दिखाई देने लगी है। बप्पा के आगमन से पहले लोग अपने घरों में साफ-सफाई में लगे हैं। इसलिए उनकी पूजा के दौरान भोग का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। गणेश चतुर्थी पर बप्पा को चढ़ाए जाने वाले भोग में से एक हैं मोदक। जिसे वो खूब चाव से खाते हैं। पौराणिक शास्त्रों में कहा गया है कि भगवान गणेश को मोदक बहुत प्रिय हैं।
गणेश की पूजा का प्रसाद में भी लोगों में मोदक का ही वितरण किया जाता है। मोदक न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के भी काफी फायदेमंद माना जाता है। मोदक का सेवन करने से सेहत को काफी फायदा पहुंचता है। मोदक की खास बात ये है कि जो लोग वजन कम करना चाहते हैं वो भी अपने डाइट प्लान में मोदक को शामिल कर सकते हैं।
Ingredients(Ganesh Chaturthi Special Modak)
बाहरी मोदक आवरण के लिए
- 1 प्याला
- 1 ½ कप पानी
- 1 चम्मच घी
- ¼ चम्मच नमक
- यह भी पढ़े: Khasta Dal ki Kachori : घर पर बनाएं हलवाई स्टाइल खस्ता दाल की कचौड़ी, खाने वाले तारीफ करते नहीं थकेंगे
For Filling
- 1 कप ताज़ा कसा हुआ नारियल
- 1 कसा हुआ गुड़
- 1 चम्मच इलायची पाउडर
- ¼ छोटा चम्मच जायफल पाउडर
- 1 चम्मच खसखस
- 1 चम्मच घी