Ganesh Chaturthi 2023: आज गणेश चतुर्थी पर करें ये खास 5 उपाय, आर्थिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, बप्पा हर लेंगे सारे कष्ट
ganesh chaturthi 2023, ganesh chaturthi in hindi,ganesh chaturthi status, ganesh chaturthi wishes in hindi, ganesh chaturthi timing, ganesh chaturthi information,
Ganesh Chaturthi 2023: सनातन शास्त्रों में निहित है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश का अवतरण हुआ है। गणेश उत्सव का शुभारंभ 19 सितंबर यानि आज से हो चुका है। आज गणेश चतुर्थी है। पूरे 10 दिन धूम-धाम से प्रथम पूज्य देवता भगवान गणेश की पूरा-अर्चना की जाती है। करीब 300 वर्षों बाद ब्रह्म योग और शुक्ल योग के दुर्लभ संयोग में बप्पा की पूजा हो रही है। गणेश चतुर्थी के दिन कुछ उपायों को करना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और कष्ट दूर होते हैं। आइए एक नजर इन उपायों पर डालें-
दूर होंगे सारे कष्ट, मिलेगी सफलता(Ganesh Chaturthi 2023)

जीवन के कष्टों को दूर करने के लिए दूर्वा आपके काम आ सकता है। गणेश चतुर्थी के दिन दूर्वा की 11 गांठ बना लें। इसे गजानन के माथे से लगाकर चरणों में अर्पित करें। अब बप्पा को फूल, दीप, गंध, मिठाई धूप इत्यादि अर्पित करें। ऐसा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और सफलता के द्वार खुलते हैं।
मदार का फूल अर्पित करें(Ganesh Chaturthi 2023)

गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को मदार का फूल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन मदार के फूलों से बनी माला बप्पा को जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से धन-समृद्धि में वृद्धि होती है।
अच्छी सेहत के लिए(Ganesh Chaturthi 2023)

बप्पा की प्रतिमा या तस्वीर के सामने पद्मासन में बैठ जाएं। अब हल्दी मिलकर थोड़ा हवन कर लें। ऐसा करने से सेहत से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है। परिवार के सदस्य निरोग रहते हैं।
- यह भी पढ़े: Lal Kitab Ke Upay : कालसर्प दोष से मुुक्ति के लिए अपनाएं लाल किताब के अचूक उपाय, कष्टों से मिलेगी छुटकारा
परिवार की खुशहाली के लिए करें ये उपाय(Ganesh Chaturthi 2023)

गणेश चतुर्थी के दिन गणेश यंत्र की स्थापना जरूर करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है। घर से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं। परिवार में शांति और खुशहाली का माहौल बना रहता है।
- यह भी पढ़े: MP Tourism : बारिश में निखरा पचमढ़ी का सौंदर्य, दोगुना बड़ी खूबसूरती, दर्जनों झरने पहाड़ियों से फूट पड़े
आर्थिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा(Ganesh Chaturthi 2023)

इस दिन बप्पा को गुड़ और घी का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है। धन लाभ के योग बनते हैं। आप गाय को भी घी और गुड़ खिला सकते हैं।