Teacher Viral Video: भीख मांगने वाली 81 साल की दादी बनी इंग्लिश की टीचर, जीवन से निराश लोगों के लिए बनी प्रेरणा, वीडियो देख भर आएगा मन

eacher Viral Video: 81 year old begging grandmother becomes English teacher, inspiration for people disappointed in life, heart will be filled after watching the video


Teacher Viral Video: सोशल मीडिया पर भले ही आज सबसे ज्यादा देखे जाने वाला कंटेंट एंटरटेनमेंट है, लेकिन दूसरा सबसे ज्यादा देखे वाला कंटेंट आज भी पढ़ाई ही है। सोशल मीडिया करोड़ों लोगों की दुनिया बदल चुका है। इस बार जिनकी किस्मत इंटरनेट ने बदली है, वह है 81साल की दादी। ये दादी इस उम्र में भीख मांग कर पेट भर रही थी। लेकिन इतनी उम्र में भी उनमें इतना हौसला था कि वह पेट भरने के लिए काम करने के लिए भी तैयार हो गई। आज ये दादी इंग्लिश की टीचर बनाकर लोगों की क्लास ले रही हैं।

दरअसल कुछ दिन पहले, चेन्नई के मोहम्मद आशिक नाम के एक डिजिटल क्रिएटर ने चेन्नई की सड़कों पर एक महिला के साथ बात करते हुए एक वीडियो साझा किया था।

मर्लिन नाम की महिला पूरे वीडियो में अंग्रेजी में बातचीत करती नजर आ रही है और बताती है कि कैसे वह एक भारतीय व्यक्ति से शादी करने के बाद म्यांमार से चेन्नई चली आई थी। वह एक पूर्व शिक्षिका थी, लेकिन जल्द ही दुर्भाग्य आ गया और अब वह बेघर है और भीख मांग कर अपना जीवन यापन करती है। कंटेंट क्रिएटर उन्हें एक नई साड़ी दी और उससे कहा कि वह उसे अंग्रेजी सिखाने में मदद करे और इसके बदले पैसे कमाए। उसने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

Teacher Viral Video यहां देखें वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohamed Ashik (@abrokecollegekid)

Teacher Viral Video यहां देखें वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohamed Ashik (@abrokecollegekid)

Related Articles

Back to top button