Betul News:  संवाद एवं विवाद निपटान अभियान, मुलताई के ग्राम सांडिया में आयोजित हुई ग्राम चौपाल

Dialogue and dispute settlement campaign, village chaupal organized in village Sandia of Multai

Betul News:  संवाद एवं विवाद निपटान अभियान, मुलताई के ग्राम सांडिया में आयोजित हुई ग्राम चौपाल

Betul News: कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी द्वारा ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुलझाने के उद्देश्य से जिले में प्रारंभ किए गए स्श्वङ्क्र -संवाद एवं विवाद निपटान अभियान के तहत गुरूवार को जिले के मुलताई तहसील के ग्राम सांडिया में संयुक्त चौपाल आयोजित की गई। ग्राम चौपाल में राजस्व प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया।

ये भी पढें-Patwari Pariksha Ghotala: पटवारी परीक्षा घोटाले के विरोध में सैकड़ों बेरोजगार आज निकालेंगे रैली

ग्राम चौपाल में कुल 28 प्रकरण दर्ज किए गए। इस दौरान सांडिया निवासी गुन्ता पति साहेबराव के मकान की दीवार वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उनको आरबीसी 6-4 के तहत चार हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई। नारायण पिता काशीनाथ के राजस्व रिकार्ड में नाम मे नाम की त्रुटि होने पर उसे तत्काल मौके पर सुधार कर आवेदक को संशोधित खसरे की प्रति प्रदाए की गई। 8 व्यक्तियों को बॉण्ड ओव्हर किया गया। पांच फौती नामांतरण आदेश की प्रतियां संबंधितों को प्रदान की गई।

ये भी पढें-Betul News: बंसल कंस्ट्रक्शन ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रोपे 650 पौधे 

नाबालिग से बालिग की एक प्रति आवेदकों को वितरित की गई।  छह हितग्रहियों को खसरा बी-1 नक्शा की प्रति प्रदाए की गई। ग्रामीणों द्वारा स्कूल परिसर मे रात्रि में अवैध गतिविधियां संचालित होने की शिकायत पर स्कूल का निरीक्षण किया गया तथा ग्राम कोटवार को रात्रिगश्त हेेेतु निर्देश देकर पाबंद किया गया।

Related Articles

Back to top button