Congress News : जिला कांग्रेस कमेटी नर्मदापुरम में फैजान उल हक बने कार्यकारी अध्यक्ष
Congress News: Faizan Ul Haq becomes working president of District Congress Committee Narmadapuram

- रुवेज़ पठान, एडिटर
Congress News : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सोहागपुर विकासखंड प्रत्याशी पुष्पराज पटेल, होशंगाबाद कांग्रेस प्रत्याशी गिरजाशंकर शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डन पाण्डेय जी, पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल फौजदार, बीनू बुधोलिया की अनुशंसा पर पार्टी और जनहित में सक्रियता और निष्ठा से कार्य करने और उनकी पार्टी की रीति नीति और विचारधारा के लिए समर्पित भाव से सेवा को देखते हुए उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नर्मदापुरम के पद पर नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर जिले के समस्त कांग्रेसजनों ने बधाई दी और शीर्ष नेतृत्व का आभार माना है, जिसमें प्रमुख रूप से राकेश शर्मा, युकां प्रदेश सचिव गुलाम मुस्तफ़ा, धर्मेंद्र तिवारी, गुलाम हैदर, राजेंद्र दोहरे, विजय वर्मा, रिज़वान खान, रोहन जैन, मोहम्मद आमिर, सत्यम तिवारी, आयुष्मान अवस्थी, सिराज खान, नीरज सैनी, मोहन वैध्य, इसराइल खान, आफरीद खान, सिद्धार्थ शर्मा, समीर खान, शिवम साहू, अलमास खान, असद खान, अफराज़ खान, आदि ने बधाइयाँ दी।
Read More : Narmadapuram Voting News : नर्मदापुरम के नांदिया में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, वोटिंग का प्रतिशत 4 फीसदी बढ़ा
Read More : Itarsi Crime News : न्यास कॉलोनी में फैक्ट्री संचालक के सूने घर से 15 लाख की चोरी