Collector-SP Inspection: कलेक्टर एसपी ने बैतूल और हरदा सीमा पर स्थित चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
Collector-SP Inspection: Collector SP inspected the check post located on Betul and Harda border.
Collector-SP Inspection: नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत वाहनों की सघन जांच के लिए जिले में 13 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) स्थापित किए गए हैं। मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह ने सिवनीमालवा की सीमा पर ग्राम गंजाल हरदा और ग्राम ढेकना बैतूल चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां एसएसटी टीम द्वारा की जारी वाहनों की जांच प्रक्रिया देखी। साथ ही वाहनों के रिकॉर्ड रजिस्टर का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर एवं एसपी ने निर्देशित किया कि जांच नाकों पर रात्रि में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहें। चेक पोस्ट पर सीसीटीवी भी लगाएं। साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जाए। उन्होंने संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत भी कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाए। जनप्रतिनिधियों को आवंटित शासकीय वाहन भी वापस जिला कार्यालय में जमा कराएं जाएं। ताकि उनका उपयोग निर्वाचन में किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सिवनीमालवा प्रमोद गुर्जर, तहसीलदार सिवनीमालवा एवं जनपद सीईओ सिवनीमालवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।