Bhopal Bus Accident : हरदा से भोपाल जा रही बस का एक्सीडेंट, ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, बाल बाल बचे यात्री
Bhopal Bus Accident : Accident of bus going from Harda to Bhopal, accident occurred while overtaking, passengers narrowly escaped
Bhopal Bus Accident : हरदा से भोपाल जा रही चौहान बस ओवरटेक करने के चलते आइसर ट्रक से टकराकर सिवनी मालवा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बस में बैठी 6 सवारियों को हल्की चोट आई है। पूरा मामला सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम धामनिया एवं भरलाय के बीच का बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शी संदीप तंवर ने बताया कि मैं सिवनी मालवा से ग्राम बाबड़ीया जा रहा था। तभी अचानक रास्ते में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि पूरी घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं है। बस के स्टाफ और 1-2 सवारियों को हल्की चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। साथ ही बस को खड़ा कर उसमे बैठी सवारियों को दूसरी बस से रवाना कर दिया।
बता दें कि समय मिलाने की जल्दी में बस चालक सवारियों की जान को खतरे में डाल तेजी गति से बस चलाते है, जिसके चलते आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती है गुरुवार सुबह भी बस तेज गति से आ रही थी। आइसर ट्रक को ओवरटैक करने के चलते अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। घटना में बस सामने से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद बस से सभी सवारियों को उतार दूसरी बस से रवाना किया।