Bhalu Ka video: पहली बार खुद को आईने में देख उड़ गए भालू के होश, रिएक्शन देखकर नहीं रुकेगी हंसी
Bhalu Ka video, Bear, Bear Seeing itself in mirror, Bear Viral Video ,Mirror, Trending Video, Viral Video, आइना, आइने में खुद को देखता भालू, ट्रेंडिंग वीडियो, भालू, भालू वायरल वीडियो, वायरल वीडियो,
Bhalu Ka video: आपने अपनी लाइफ में जानवरों से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आपका दिन बन जाएगा। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अगर कोई खुद को आईने में पहली बार देखता है तो उसका चौंकना लाजमी है। वैसे तो इंसान कई बार खुद को आईने में निहारते हैं, लेकिन जानवरों के साथ ऐसा नहीं होता है। ऐसे में अगर किसी जंगली जानवर की नजर पहली बार आईने पर पड़ जाए, तो उसमें खुद को देखकर किसी भी जानवर का चौंकना लाजमी है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक भालू का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जानवर पहली बार खुद को आईने में देखकर ऐसा रिएक्शन देता है, जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी।
Bhalu Ka video यहां देखेंं वीडियो…
How a bear reacts to a mirror in the forest. pic.twitter.com/FS780FLqKr
— Fascinating (@fasc1nate) September 2, 2023