Betul Today Samachar : कार्यकर्ता सम्मेलन में जिनको सदस्यता दिलवाई वह पहले से ही थे कांग्रेसी
Betul Today Samachar: The workers who got membership in the conference were already Congressmen
चुनावी साल में छात्र संगठनों में भी चढ़ा सियासी पारा, एबीवीपी ने कांग्रेस की सदस्यता पर उठाए सवाल
Betul Today Samachar : (बैतूल)। चुनावी साल में बैतूल का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी तरकश से चुन-चुनकर बयानी बाण निकालकर परस्पर जुबानी हमला कर रहे हैं और लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इन सबके बीच दोनों पार्टियों से जुड़े छात्र संगठन भी खुलकर मैदान में हैं।
भाजपा से जुड़े एबीवीपी और कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक मोर्चा खोला हुआ है।शुक्रवार को चिचोली नगर से एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच खींचतान का मामला सामने आया। दरअसल, यहां एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ता द्वारा चिचोली में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में 50 युवाओं को कांग्रेस में सम्मिलित कराने की बात पर दोनों ही संगठनों में रस्साकशी शुरू हो गई है।
जहां एनएसयूआई का दावा है कि 50 युवाओं को कांग्रेस में शामिल किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एनएसयूआई पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि विगत दिनों चिचोली नगर में कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें कांग्रेस के जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, घोडाडोंगरी विधायक व ब्लॉक अध्यक्ष की उपस्थिति में कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के कार्यकर्ता द्वारा 50 युवाओं को कांग्रेस में सम्मिलित करवाने की जानकारी सामने आई थी।
इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष आयुष देशमुख, नगर मंत्री अंशुल मालवीय का कहना है कि एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ता द्वारा जिन लोगों को सदस्यता दिलवाई गई वह पहले से ही कांग्रेसी थे, उनमें से एक पहले युवा कांग्रेस का पदाधिकारी भी रह चुका है, तथा उनमें से अधिकांश युवा पिछले एक वर्ष से एनएसयूआई के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि क्या एनएसयूआई सिर्फ अपने ही लोगों को बार बार कांग्रेस में सम्मिलित करवाकर अपने आकाओं को खुश करती रहेगी?