Betul Today Samachar : श्री माता मंदिर में हो रहा भव्य संगीतमय अखंड रामचरितमानस पाठ, रविवार दोपहर 1 बजे से हवन पूजन एवं प्रसादी का वितरण

Betul Today Samachar: Grand musical Akhand Ramcharitmanas recitation being held in Shri Mata Temple, Havan Pujan and Prasadi distribution from 1 pm on Sunday

Betul Today Samachar : श्री माता मंदिर में हो रहा भव्य संगीतमय अखंड रामचरितमानस पाठ, रविवार दोपहर 1 बजे से हवन पूजन एवं प्रसादी का वितरण

Betul Today Samachar : (बैतूल)। प्राचीन श्री माता मंदिर शंकर नगर भग्गूढाना में शनिवार 5 अगस्त को विधि विधान से पूजन के बाद भव्य संगीतमय अखंड रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री माता मंदिर समिति शंकर नगर, श्री माता सेवा युवा मंडल शंकर नगर, माँ खेड़ापति देवी जागरण ग्रुप बैतूल व समस्त वार्ड वासियों के संयुक्त तत्वाधान में यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।

आज रविवार 6 अगस्त को सुबह 10 बजे तक श्री अखंड रामचरित मानस पाठ का विराम होगा। इस अवसर पर दोपहर 1 बजे से हवन पूजन एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा। श्री माता मंदिर समिति के अध्यक्ष डब्बू तलेड़ा, संरक्षक नंदू मामा ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह इस अखंड रामायण पाठ में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

Related Articles

Back to top button