Betul Today News : पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों ने छात्रों को दी ऊर्जा दक्षता और संरक्षण की जानकारी
Betul Today News : Officials of Power Transmission Company informed students about energy efficiency and conservation
-
शासकीय सुभाष माध्यमिक स्कूल में हुआ ऊर्जा संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम
Betul Today News : (बैतूल)। शासकीय सुभाष माध्यमिक स्कूल बैतूल में परीक्षण संभाग बैतूल द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मप्र. पॉवर ट्रॉन्समिशन कं.लि. बैतूल परीक्षण संभाग के अधिकारियों ने स्कूली छात्रों, अध्यापकगण एवं अन्य स्टाफ को बिजली के महत्व एवं किफ़ायत से उपयोग करने के लिए जागरूक किया।
इसके बाद विद्यार्थियों के लिए विद्युत बचत संबंधी क्विज का आयोजन भी किया गया। मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता विजय देवानी, सहायक अभियंता विशाल मालवीय, कनिष्ठ अभियंता कमला पाटिल एवं परीक्षण पर्यवेक्षक एस एस चढोकार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिस गति से देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है उसी प्रकार से ऊर्जा की मांग भी बढ़ती जा रही है।इसको देखते हुए ऊर्जा संरक्षण जरूरी हो जाता है। बिजली की बचत ही उसका उत्पादन है। उन्होंने बताया कि दैनिक रूप से घरेलू, कृषि एवं व्यवसायिक कार्यों के लिए ऊर्जा की आवश्यकता पड़ती है।
जिसकी पूर्ति हम बिजली, कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, लकड़ी, सूर्य आदि से करते हैं। बिजली का वैद्य कनेक्शन लेकर ही बिजली उपयोग करें तथा आवश्यकता नहीं होने पर बिजली उपकरणों को बंद कर दे। कंपनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को भविष्य में ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता पूर्वक उर्जा उपयोग करने की समझाइश दी।