Betul Today News : डॉ.हेमन्त विजय राव देशमुख को भेंट की पुस्तक मेरा बैतूल

Betul Today News : My Betul gifted book to Dr. Hemant Vijay Rao Deshmukh

Betul Today News : डॉ.हेमन्त विजय राव देशमुख को भेंट की पुस्तक मेरा बैतूल

Betul Today News : (बैतूल)। मध्यप्रदेश एवं गुजरात सरकार में केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त कर चुके डॉ.हेमन्त विजय राव देशमुख से जिले के वरिष्ठ पत्रकार, लेखक रामकिशोर दयाराम पवार रोंढ़ावाला की विशेष मुलाकात मुलताई हुई। श्री पवार ने उनसे जिले की सामाजिक, सांस्कृतिक राजनीतिक विषयों पर गहन चर्चा की।

साफ्टवेयर इंजीनियरिंग सहित अनेक विषयों के जानकार डॉ.देशमुख ने कई जानकारियां बताई। जिले की बेरोजगारी की समस्या का हल भी बताया। पत्रकार रामकिशोर पंवार ने डॉ देशमुख को जिले के 200 साल के इतिहास पर लिखी पुस्तक मेरा बेतूल की एक प्रति भेंट की।

Related Articles

Back to top button