Betul Today News : संविधान के प्रति निष्ठा और जागरुकता बढाने की पहल, भतीजी के जन्मदिन पर चाचा ने उपहार में दी संविधान उद्देशिका
Betul Today News: Initiative to increase loyalty and awareness towards the constitution, the uncle gifted the constitution preamble on the niece's birthday
Betul Today News : (बैतूल)। आमजन में संविधान के प्रति निष्ठा और जागरुकता बढाने के लिए एक युवा द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम मलसिवनी पाढर में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी प्रहलाद कुमार बानसे परिचितों को जन्मदिन, विवाह समारोह, वर्षगांठ पर संविधान उद्देशिका उपहार में दे रहे हैं।
इसी परंपरा को निभाते हुए प्रहलाद बानसे ने अपनी भतीजी मुस्कान के जन्मदिन के मौके पर उसे भी संविधान उद्देशिका भेंट की।उन्होंने बताया कि लोगों में संविधान के प्रति जागरुकता आए, संविधान यानी देश का सर्वोच्च कानूनी ग्रंथ के प्रति आमजन में रुचि जाग सके। इसलिए वे संविधान की उद्देशिका का वितरण करते हैं। मुस्कान ने अपने जन्मदिन पर सबसे पहले अपने से बड़ो का आशीर्वाद लिया।
जन्मदिन पर मुस्कान के पापा मम्मी कैलाश सोमती बानसे ने मुस्कान को तिलक लगाकर लम्बी उम्र की कामना की।मुस्कान ने जन्मदिन पर केक काटा उसके बाद मुस्कान के चाचा चाची प्रहलाद लक्ष्मी बानसे ने मुस्कान को भारत के संविधान की पुस्तक उपहार स्वरुप दी। मुस्कान की बड़ी बहन प्रियंका बानसे स्टाफ नर्स के पद पर जिला चिकित्सालय खरगोन में पदस्थ है, उन्होंने वीडियो कॉल पर मुस्कान को बधाई दी।
इस मौके पर मुस्कान के पापा मम्मी कैलाश-सोमती बानसे, बड़े मम्मी पापा रामचरण -उर्मिला बानसे, बड़े पापा तुलसीराम बानसे, चाचा चाची प्रहलाद लक्ष्मी बानसे, बड़े भाई पंकज बानसे, छोटी बहन अवन्या बानसे, मामाजी हरण हनोते, भाई विक्रम हनोते एवं सुनील, कमलेश बानसे, घनश्याम बानसे, नूरी, नीलेश, राहुल, अरविन्द बानसे एवं बानसे परिवार एवं इष्ट मित्र मौजूद थे।