Betul Today News : कन्या शिक्षा परिसर में 201 फलदार पौधे लगाकर की ताप्ती उपवन की स्थापना
Betul Today News : Establishment of Tapti Upvan by planting 201 fruit trees in the Girls Education Complex
जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण प्रेमियों व विद्यार्थियों के साथ रोपे पौधे
Betul Today News : (बैतूल)। 75 ताप्ती उपवन योजना अन्तर्गत सतपुड़ा समग्र समिति द्वारा जारी पौधारोपण अभियान के तहत रविवार मानस नगर स्थित कन्या शिक्षा परिसर में जनप्रतिनिधियों, सैंकड़ों पर्यावरण प्रेमियों व शिक्षा परिसर के शिक्षक तथा छात्राओं ने मिलकर 201 फलदार पौधों का रोपण किया।
पौधारोपण कार्यक्रम में में सांसद डीडी उइके, पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, भारत भारती के सचिव मोहन नागर, जिला योजना समिति के आनन्द प्रजापति, सतपुड़ा समग्र समित के संजू सोलंकी, नपा उपाध्यक्ष महेश राठोर सहित पार्षदगणों ने सहभागिता की। इस मौके पर जल प्रहरी मोहन नागर ने कहा कि वृक्ष एक आक्सीजन प्लान्ट के रूप में काम करते हैं। जहाँ जितनी अधिक मात्रा में जंगल होता है, वहां का पर्यावरण अधिक शुद्ध होता है और अच्छी वर्षा होती है।
- ये भी पढ़ें: Betul Samachar : अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए आरडी स्कूल के विद्यार्थी
उन्होंने शिक्षा परिसर में निवासरत विधार्थियों व शिक्षकों से आग्रह किया कि वे ताप्ती उपवन के अंतर्गत लगाए जा रहे पौधों की वृक्ष बनने तक चिन्ता करें। पूर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल ने कहा कि सबके सामुहिक प्रयास से बैतूल व मप्र में हरियाली बढ़ रही है। पर्यावरण संरक्षण में हर नागरिक का योगदान आवश्यक है। इस अवसर पर सांसद डीडी उइके ने कहा कि भारतीय संस्कृति प्रकृति पूजक संस्कृति है। जिसमें वृक्षों में ईश्वर का वास बताया गया है। पेड़ वातावरण को शुद्ध करते हैं।
- ये भी पढ़ें: Betul News : तीन माह आपके भविष्य निर्माण के – सीताशरण शर्मा, बैतूल विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
इसलिए हम तुलसी जैसे पौधों को माता मानते हैं। पार्वती बाई बारस्कर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के कार्य में शासन के साथ युवाओं को भी हिस्सेदारी करनी चाहिए। अतिथियों का स्वागत कन्या स्कूल परिसर प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह ठाकुर और अधीक्षका सुनीता जगदेव के किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंगारे ने और आभार पूर्व पार्षद पवन यादव ने व्यक्त किया।
यह थे मौजूद
पौधारोपण के अभियान में मां मांचना जन्म उत्सव समिति, नरेश लहरपुरे, कृष्ण पवार, जगदीश साहू, कुलदीप मोरे, दशरथ सिंह ठाकुर, कुणाल शर्मा, आकाश गाडगे, सुभाष वार्ड मोक्ष धाम समिति, हरपाल सिंह राजपूत, गुड्डू मिश्रा, नितिन अवस्थी, सागौन बाबा समिति के अनिल कुबडे , भारतीय मजदूर संघ के विनय डोंगरे, वालीबॉल टीम ग्रीन सिटी किशोर यादव, आनंद गुलबाके, जयगोपाल साहू, नरसिंह वागदे, त्रिवेणी गौशाला से दीपक कपूर, जनभागीदारी कन्या महाविद्यालय से लतेश पवार, मानव कल्याण समिति अनिल साहू, परिणीता जन सेवा समिति श्रीमती लीना ठेमस्कर , अंजू सोनकपुरिया, गौतम सेवा समिति अनिल झाम, 11 दोहे रामायण समिति श्याम टेकपूरे, व्यापारी, कोचिंग क्लास संचालक, हिंदू जागरण मंच के मोनू साहू, रितेश शुक्ला, नागरिक बैंक अध्यक्ष अजीत पवार, वंडर गु्रप के संजय शुक्ला, संजय त्रिवेदी, पार्षदगण रघुनाथ लोखंडे, कल्पना ड्यूटी रेणुका यादव पिंटू परिहार सोमती धुर्वे, सुनीता देशमुख, वर्षा खाडे, लता चढोकर, पत्रकार बलवंत धोटे, भारतीय विकास परिषद के दिनेश महस्की, जगदीश सिंह राघव, दीपक पाल, बीएल साहू, प्रवीण ठाकरे, रघुनाथ यादव,सौरव राघव, केआर देशमुख ऋ षभ जैन, गौरीशंकर बाथरी, निखिल राय, जय किशोर साहू, राजेंद्र नीरापूरे, विपिन चौकीकर, राम भाऊ बारपेटे, एमएम चढोकर, मूलचंद यादव, पूरन साहू, गोलू उईके, मन्ने गोस्वामी, कैलाश यादव, प्राचार्य धर्मेंद्र ठाकुर सहित सैकड़ों पर्यावरण प्रेमियों ने सहभगिता की।