Betul Today: ग्रीन टाईगर ने 51 पौधों का किया रोपण
Betul Today: Green Tiger planted 51 saplings
Betul Today:(बैतूल)। प्राकृतिक आपदा से बचने का सबसे अच्छा रास्ता है कि प्रकृति का अनुचित विदोहन ना करें और पौधारोपण किया जाए। खेड़ली में ग्रीन टाईगर के तत्वावधान में 51 पौघों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रीन टाईगर के अध्यक्ष तरूण वैद्य एवं 11 दोहे रामायण पाठ समिति के संयोजक श्याम टेकपुरे ने पूजा पाठ कर किया।
ग्राम खेड़ली के सरपंच रामकिशान टिकमें ने बताया कि शमशान की भूमि पर नीम, पीपल, आम, जाम, मौलश्री, आंवला के 51 पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर श्याम टेकपुरे ने कहा कि सभी को अपने पूर्वजों की स्मृति में एक पौधे का रोपण अवश्य करना चाहिए। तरूण वैद्य ने कहा कि यह पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय है।
- येे भी पढ़े: Betul Samachar: आगामी विधानसभा चुनाव में मेहरा समाज के उपेक्षा प्रमुख राजनीतिक दलों को पड़ेगी भारी
इस अवसर पर रूपेश पाल, संतोष डहरिया, दीपक नामदेव, संजय चढोकार, निलेश रघुवंशी, प्रशांत सोनी, गजेन्द्र यादव, दीपक झरबड़े, भूपेन्द्र मालवी, निखिल नगदे, जियालाल करारे, अजय धुर्वे, शिवम टिकमे, बब्बु टिकमें, हेमराज टिकमें आदि ग्रामीणजन मौजूद थे।