Betul Today: ग्रीन टाईगर ने 51 पौधों का किया रोपण

Betul Today: Green Tiger planted 51 saplings

Betul Today: ग्रीन टाईगर ने 51 पौधों का किया रोपणBetul Today:(बैतूल)। प्राकृतिक आपदा से बचने का सबसे अच्छा रास्ता है कि प्रकृति का अनुचित विदोहन ना करें और पौधारोपण किया जाए। खेड़ली में ग्रीन टाईगर के तत्वावधान में 51 पौघों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रीन टाईगर के अध्यक्ष तरूण वैद्य एवं 11 दोहे रामायण पाठ समिति के संयोजक श्याम टेकपुरे ने पूजा पाठ कर किया।

ग्राम खेड़ली के सरपंच रामकिशान टिकमें ने बताया कि शमशान की भूमि पर नीम, पीपल, आम, जाम, मौलश्री, आंवला के 51 पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर श्याम टेकपुरे ने कहा कि सभी को अपने पूर्वजों की स्मृति में एक पौधे का रोपण अवश्य करना चाहिए। तरूण वैद्य ने कहा कि यह पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय है।

इस अवसर पर रूपेश पाल, संतोष डहरिया, दीपक नामदेव, संजय चढोकार, निलेश रघुवंशी, प्रशांत सोनी, गजेन्द्र यादव, दीपक झरबड़े, भूपेन्द्र मालवी, निखिल नगदे, जियालाल करारे, अजय धुर्वे, शिवम टिकमे, बब्बु टिकमें, हेमराज टिकमें आदि ग्रामीणजन मौजूद थे।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button