Betul Today: दामजीपुरा क्षेत्र में एक दशक बाद भी मंडी यार्ड का सपना अधूरा, दलालों को उपज बेचने मजबूर किसान, आदिवासी संगठनों ने बैठक आयोजित कर विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर की चर्चा
Betul Today: Even after a decade in Damjipura area, the dream of mandi yard remains incomplete, farmers forced to sell produce to brokers
बैठक में सर्वसम्मति से 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाने का लिया निर्णय
Betul Today: (बैतूल)। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर दामजीपुरा क्षेत्र में आदिवासी कोरकू समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जहां विश्व आदिवासी दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार की गई, वहीं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और ज्वलंत मुद्दों पर भी ध्यानाकर्षण किया गया। बैठक में किसान एवं आदिवासी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी दलपतसिंह इवने ने कहा कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की कथित उदासीनता के चलते दामजीपुरा क्षेत्र में दशको बाद भी कृषि उपज मंडी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इस कारण दामजीपुरा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के किसानों को अपनी उपज दलालों को बेचना पड़ रहा है। इससे किसानों को अपनी मेहनत का पूरा दाम नहीं मिल रहा। एक दशक बाद भी मंडी यार्ड का सपना अधूरा है।
येे भी पढ़े: Betul News:स्कूल चले हम अभियान के तहत कन्या शाला पहुंचे जनप्रतिनिधि
