Betul Today: दामजीपुरा क्षेत्र में एक दशक बाद भी मंडी यार्ड का सपना अधूरा, दलालों को उपज बेचने मजबूर किसान, आदिवासी संगठनों ने बैठक आयोजित कर विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर की चर्चा

Betul Today: Even after a decade in Damjipura area, the dream of mandi yard remains incomplete, farmers forced to sell produce to brokers

Betul Today: दामजीपुरा क्षेत्र में एक दशक बाद भी मंडी यार्ड का सपना अधूरा, दलालों को उपज बेचने मजबूर किसान, आदिवासी संगठनों ने बैठक आयोजित कर विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर की चर्चा बैठक में सर्वसम्मति से 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाने का लिया निर्णय

Betul Today: (बैतूल)। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर दामजीपुरा क्षेत्र में आदिवासी कोरकू समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जहां विश्व आदिवासी दिवस मनाने की रूपरेखा तैयार की गई, वहीं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और ज्वलंत मुद्दों पर भी ध्यानाकर्षण किया गया। बैठक में किसान एवं आदिवासी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी दलपतसिंह इवने ने कहा कि प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की कथित उदासीनता के चलते दामजीपुरा क्षेत्र में दशको बाद भी कृषि उपज मंडी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इस कारण दामजीपुरा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के किसानों को अपनी उपज दलालों को बेचना पड़ रहा है। इससे किसानों को अपनी मेहनत का पूरा दाम नहीं मिल रहा। एक दशक बाद भी मंडी यार्ड का सपना अधूरा है।

येे भी पढ़े: Betul News:स्कूल चले हम अभियान के तहत कन्या शाला पहुंचे जनप्रतिनिधि

गौरतलब है कि दामजीपुरा बैतूल जिले में सबसे ज्यादा अनाज निकालने वाला क्षेत्र है। किसानों को अनाज बेचने के लिए बैतूल, खंडवा, खिड़किया, हरदा, हरसूद, परतवाड़ा जाना पड़ता है। 90 से 120 किमी दूर जाकर उपज बेचने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जबकि ग्राम डुलरिया दामजीपुरा क्षेत्र में कृषि मंड़ी प्रस्तावित है, लेकिन इस ओर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
Betul Today: दामजीपुरा क्षेत्र में एक दशक बाद भी मंडी यार्ड का सपना अधूरा, दलालों को उपज बेचने मजबूर किसान, आदिवासी संगठनों ने बैठक आयोजित कर विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर की चर्चा
दामजीपुरा को ठप्पा तहसील बना दिया गया है पर अभी तक दामजीपुरा क्षेत्रवासियों को भैंसदेही, भीमपुर आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। संगठन के पदाधिकारियों ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया कि समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाये।

बैठक में यह रहे उपस्थित

बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष भीमपुर दलपत सिंह इवने, संतोष चौहान जनपद सदस्य, राजकुमार मर्सकोले मध्य प्रदेश युवा प्रभाग आदिवासी परिषद जिला अध्यक्ष, संतोष इवने ब्लाक अध्यक्ष, मिथुन परते समाजिक कार्यकर्ता, हेरसूद धुर्वे सरपंच बोरकुंड, जयस उपाध्यक्ष दामजीपुरा, ग्राम पंचायत जोगली सरपंच, ग्राम पंचायत झिरना बटकी सरपंच वरिष्ठ सामाजिक कोरकू संघ गोलू साठेकर, निलेश परते कार्यकर्ता, रंगलाल इरपाचे जयस, संदीप मड़ावी समाजिक कार्यकर्ता, समस्त आदिवासी संगठन दामजीपुरा के सदस्य सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button