Betul Samachar: वंडर किड अगस्त्य ने जीते नेशनल और इंटरनेशल अवार्ड
Betul Samachar: Wonder Kid Agastya won National and International Awards
Betul Samachar: (बैतूल)। आरडी स्कूल के कक्षा केजी 2 के छात्र अगस्त्य भार्गव ने 4 वर्ष 7 माह की आयु में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड और वल्र्ड वाईड बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया है। उन्होने 8 अलग-अलग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, तेलगु, तमिल, मलयालम, मराठी, फ्रैंच और स्पेनिश में एक से दस तक अंकों को एक मिनट 19 सैंकड़ में ज्युरी को सुनाया।
गंज के युवा व्यवसायी आदित्य भार्गव व शिक्षिका डॉ.अपराजिता भार्गव के पुत्र एक साथ यह दो अवार्ड प्राप्त करने वाले इतनी कम आयु में अगस्त्य संभवत: जिले के पहले बच्चे होंगे। इनकी उपलब्धि पर शशि विजय भार्गव, पूनम अजय भार्गव, नूतन राजीव भार्गव, संध्या भार्गव, संगीता अजय भार्गव, शिवंतिका अर्पित भार्गव, प्रिया सनी भार्गव, कृति दिक्षांत दुबे, प्रजग भार्गव, संचित भार्गव, शाला स्टॉफ, परिजनों और ईष्टमित्रों ने बधाई प्रेषित की है।