Betul Samachar: (बैतूल)। जनवरी में आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने अपनी मुख्य मांगो के लिय प्रदेश स्तर हड़ताल की थी। हड़ताल के चलते बिजली कंपनी द्वारा प्रदेश में लगभग 1028 कर्मचारियों को जिसमे बैतूल जिले के 33 कर्मचारी भी ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था।जिले के 33 कर्मचारियों बेरोजगार हो चुके थे।
विगत 6 माह से सभी लोग पुन: अपनी नौकरी पाने के लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों कर्मचारियों की वापसी की गुहार लगा रहे थे। जिला अध्यक्ष दीपक बिलैगया ने बताया कि सांसद डीडी उइके, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडागरे, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला ने इन कर्मचारियों की पीढा को समझा और मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, ऊर्जा सचिव, एमडी, सीएमडी से जिले के 33 निष्काषित कर्मचारियों की वापसी के लिए चर्चा की।

सचिव आकाश लोखंडे और उपाध्यक्ष सतीश अमरुते ने बताया कि जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वाशन दिया की सभी कर्मचारियों को नौकरी वापस लिया जाएगा। करन यादव और प्रवीण चौहान ने बताया कि सभी कर्मचारियों ने पुन: अपनी नौकरी वापस मिलने पर सभी 33 कर्मचारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल सांसद डीडी उइके, विधायक डॉ.योगेश पंडागरे के निवास पर पहुंच कर आभार व्यक्त किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुंभारे, जिला महामंत्री अंशुल राजपूत, ओबीसी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजू सोलंकी, सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी आमला भूपेंद्र सिंह बघेल, मप्र बिजली ऑफिस कर्मचारी संगठन के जिला पदाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निष्काषित बिजली आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद थे।