Betul Samachar: भाजयुमो ग्रामीण मंडल मंत्री बने विजय बडोदे

Betul Samachar: Vijay Badode became BJYM Rural Mandal Minister

Betul Samachar: भाजयुमो ग्रामीण मंडल मंत्री बने विजय बडोदे

Betul Samachar: (बैतूल)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह चौहान ने भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार, जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, ग्रामीण मंडल प्रभारी शंकर चढोकर एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष भास्कर मगरदे, बैतूल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नितीन बारस्कर की सहमति से टेमनी निवासी विजय बडोदे को भाजयुमो मंडल मंत्री घोषित किया है।

इस दौरान शुक्ला ने नवनियुक्त मंडल मंत्री को नियुक्ति पत्र सौपा।नई जिम्मेदारी मिलने पर बडोदे ने कहा कि इस समय मध्यप्रदेश और देश में भाजपा सरकार के नेतृत्व में समाज नई उचांईयो को छू रहा है। भाजपा में रहकर राष्ट्रधर्म निभाना पहली प्राथमिकता होती है।

मुझे जो नई जिम्मेदारी मिली है इसको पूरी तरह से निभाने की कोशिश करते हुए समाज के हर वर्ग को सरकारी योजनाओ का लाभ मिले इसके लिए काम करता रहूंगा। ग्रामीण मंडल मंत्री को नियुक्ति पत्र सौपने के दौरान मंडल महामंत्री कमलकिशोर मालवी, जुबेर पटेल सहित बडी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button