Betul Samachar: नूह में धार्मिक शोभायात्रा पर हमला करने के विरोध में विहिप, बजरंग दल ने निकाली रैली
Betul Samachar: VHP, Bajrang Dal take out rally against attack on religious procession in Nuh
Betul Samachar: (बैतूल)। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने बुधवार 2 अगस्त को हरियाणा मेवात के नूह में धार्मिक शोभायात्रा पर हमला करने के विरोध में आक्रोश रैली निकाली। संगठन ने आरोप लगाया कि हिंदू आस्था, श्रद्धा का केंद्र पांडव कालीन प्राचीन नल्लहंढ शिव मंदिर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली धार्मिक शोभायात्रा पर मुस्लिम जिहादियों द्वारा हमला किया गया। हिंदुओ की हत्या तथा आगजनी के विरोध में बजरंग दल ने शिवाजी चौक से बस स्टैंड, लल्ली चौक, कलेक्टर ऑफिस से शिवाजी चौक तक रैली निकाली।
रैली के समापन पर प्रांत गोरक्षा प्रमुख ने उपस्थित सभी कार्यकर्ता एवं समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कुछ कट्टरपंथी विचारधारा के लोग भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से लव जिहाद, लैंड जिहाद, गौ माता की हत्या, हिंदू देवी देवताओं का अपमान, धार्मिक अनुष्ठानों पर आक्रमण जैसे कृत्य रहे हैं तथा जेहादी हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही है, यह असहनीय है।यदि जेहादी मानसिकता से ग्रसित आतंकवादी विचारधारा के लोग भविष्य में ऐसे निंदनीय कृत्य करेंगे तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
हिंदू समाज की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है विहिप, बजरंग दल
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हिंदू समाज की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, यदि शासन प्रशासन ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करता है तो बजरंग दल हिंदू समाज की रक्षा करने तथा जिहादियों को सबक सिखाने के लिए आक्रमक रूप से आगे आएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिसमें मुख्य रुप से गोरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे, विभाग सहसंयोजक चंचलसिंह राजपूत, जिला मंत्री राजेश प्रजापति, जिला संयोजक दुर्गेश भारती, जिला सह मंत्री राजू ठाकुर, जिला सह मंत्री मनीष रघुवंशी, जिला सहसंयोजक मोनू यादव, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख देवाशीष साहू, जिला सुरक्षा प्रमुख सतनाम सिंह बावरा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अमित गावंडे, जिला बालोपासना प्रमुख धनराज बड़ोदे, जिला गौ रक्षा प्रमुख विजय बोकड़े, गौ विज्ञान परीक्षण प्रमुख राहुल कोडले, नगर अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, नगर मंत्री प्रकाश गाड़वे, नगर सह संयोजक भोला अमरुते, नगर गौ रक्षा प्रमुख श्याम नरवरे, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख ऋतिक दवंडे, नगर सुरक्षा प्रमुख अजय बरडे, ग्रामीण प्रखंड संयोजक शिवम टिकमे, सह संयोजक दुर्गेश ठाकुर, सुरक्षा प्रमुख विकास आहाके, गौ रक्षा प्रमुख गौतम उइके, धर्म प्रसार प्रमुख विवेक कापसे एवं अन्य कार्यकर्ता पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भवानी गावंडे, प्रयाग राव नावंगे, नितिन पवार रामेश्वर रघुवंशी, प्रवीण पवार, गोविंद मेटकर, कपिल बारस्कर, कमल पवार, सुरेश पवार, गोकुल पवार, गोलू रघुवंशी, रामकिशोर हजारे, शिवा उईके, संजय सलाम, तिलेश दवांडे, युग मालवीय, राज पवार, मनोज सिंह परमार, राधे मुंडे, निखिल सोनी, जगदीश, निखिलेश, कुणाल, लोकेश, पवन सोनी, आकाश सोनारे, भावेश पाटिल, राहुल, राहुल प्रजापति, बबलू सूर्यवंशी, गीतेश हारोड़े, सागर बारसे, अमन नागोरे, रामेश्वर भारती, कमल किशोर पवार, सुरेश पवार, ओमप्रकाश राजने, रामशंकर रघुवंशी, भागवत भुसारी, महेश सूर्यवंशी, गोविंद, गोलू रघुवंशी एवं अन्य नगरीय एवं ग्रामीण कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।