Betul Samachar: कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की वीरता को किया नमन
Betul Samachar: Tribute to the bravery of martyrs on Kargil Victory Day
24 वी बरसी पर अजास संगठन ने कहा राष्ट्रीय भक्ति सर्वोच्च हैं
Betul Samachar: (बैतूल)। अजास संगठन ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की वीरता को नमन किया। संगठन ने कारगिल चौक पर ऑपरेशन विजय अभियान में शहीद हुए वीरों की शहादत पर पुष्पांजलि अर्पित की, मोमबत्ती प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। अजास संगठन के जिलाध्यक्ष लीलाधर नागले ने बताया कि भारत के अभिन्न अंग जम्मू- कश्मीर में आज से 24 साल पूर्व पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत करते हुए कारगिल में घुसपैठ करके कब्जा करना चाहा था, पाकिस्तान के नापाक इरादों पर हमारे देश के वीर सपूतों ने विजय दिलाई।
- ये भी पढ़ें: Betul Samachar: सौगान बाबा में होंगे वृहद स्तर पर निर्माण कार्य, सौगान बाबा दरबार में हुआ पौधारोपण
जिसे कारगिल विजय दिवस के रूप में याद करते हुये शहीदों की शहादत को नमन करते हैं।प्रो.सुखदेव डोंगरे ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा में सैनिकों के साहस, वीरता, पराक्रम को हम सदैव याद करते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता करणलाल चन्देलकर ने लोगों को राष्ट्र भक्ति की गौरवशाली गाथा बताई। अजास सचिव पंकज डोंगरे ने बताया कि कारगिल विजय दिवस में शहीद सैकड़ों वीरों और हजारों घायल सैनिकों को याद करते हुए उनके सम्मान में वीर शहीद अमर रहे, अमर रहे के नारे लगाये।
- ये भी पढ़ें: Betul Dharna News: 5 कर्मचारी संघ का सयुंक्त धरना आज
शहीदों को नमन, श्रद्धांजलि करते समय अजास के जिलाध्यक्ष लीलाधर नागले, प्रांतीय सचिव करणलाल चन्देलकर, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष वंदना झरबड़े, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा चौकीकर, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तुकाराम लोखंडे, प्रो.सुखदेव डोंगरे, भागरती डोंगरे, उमेश कुमार हुरमाडे, डीएच मासोदकर, अनिता सोनारे, दीपमाला खातरकर, कमलेश मासोदकर, सामाजिक कार्यकर्ता सतीष बड़ोनिया, वरिष्ठ झरबड़े, प्रखर पाटनकर, श्रेयांस देशमुख, तुषार यादव, धनंजयसिंह ठाकुर, सौम्या मासोदकर, गजानंद पाटिल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।