Betul Samachar: भाजपा के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं: भूरिया, आदिवासी स्वाभिमान यात्रा में शामिल हुए जिले के कांग्रेस नेता
Betul Samachar: Tribals are not safe under BJP's rule: Bhuria, Congress leaders of the district participated in Adivasi Swabhiman Yatra
Betul Samachar: (बैतूल)। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस कोई कसर नही छोड़ रही है। कांग्रेस प्रदेश की सभी आरक्षित सीटों पर फोकस कर रही है। युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में निकाली जा रही आदिवासी स्वाभिमान यात्रा खेड़ी सावलीगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखा। आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का बैतूल विधायक निलय डागा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान बैतूल के प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, मध्य प्रदेश आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामू टेकाम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शहर सुनील शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ग्रामीण हेमंत वागद्रे, कांग्रेस नेता हर्षवर्धन धोटे, ओबीसी वर्ग के जिलाध्यक्ष, नारायण राव धोटे, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष तरुण कालभोर, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिथलेश कैलाश सिंह राजपूत, कांग्रेस नेता सुभाष राठौर एवं समस्त मोर्चा संगठन के अध्यक्ष गण और और क्षेत्र के जनमानस गण उपस्थित रहे।
हम आदिवासियों के स्वाभिमान को जगाने आए
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं है। प्रदेश के सिवनी के सिमरिया, सीधी, नेमावर, नीमच और हरदा जिले सहित अन्य जिलों में आदिवासियों के साथ अत्याचार हुए हैं। जिन्होंने अत्याचार किया है वे भी भाजपा संगठन से जुड़े हुए हैं। ऐसे में हम आदिवासियों के स्वाभिमान को जगाने के लिए स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं।
आदिवासी स्वाभिमान यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता जितेंद्र सोनी, भीम पवार, सुभाष पवार, रघुनाथ राने, गुलाब राठौर, दिनेश टंडन, रामसिंग आहाके, रामकिशोर धुर्वे, नमिता, सुकल उइके, हरी प्रजापति, नकुल धुर्वे, धरमू धुर्वे, मोहन धुर्वे, गेंदा कुमरेे, जनपद सदस्य लक्ष्मी वट्टी, जनपद सदस्य धनु धुर्वे, मुकेश यादव, भाउराव धोटे, राकेश गंगारे, रिंकू पटेल, मोनू बड़ोनिया, ब्लॉक अध्यक्ष शहर प्रशांत राजपूत, कार्यवाहक अध्यक्ष शहर गोविंद साहू, विशाल धुर्वे, पवन सोनी, सुरेश घोड़की, अंकित सिंह, बाबा राठौर, अशोक निरापुरे, संजय साहू उपस्थित रहे।