Betul Samachar: कराटे एकेडमी भोपाल में हुआ बैतूल की तीन छात्राओं का चयन
Betul Samachar: Three girl students of Betul were selected in Karate Academy Bhopal.
Betul Samachar: (बैतूल)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित कराटे प्रशिक्षण में बैतूल की छात्रा प्रेरणा साहू, धड़कन शाह एवं कल्याणी का चयन मध्य प्रदेश एकेडमी भोपाल के लिए हुआ है। छात्राएं गुरुवार को भोपाल रवाना हुई। इन्हें कराटे कोच व परिजनों, मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि छात्रा प्रेरणा साहू विनोबा वार्ड, बैतूल की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता धनवंती साहू की छोटी बेटी है।