Betul Samachar: जिले की टेकडीयां होंगी हरी-भरी गायत्री परिवार
Betul Samachar: The hills of the district will be green Gayatri family
Betul Samachar: (आठनेर)। वृक्ष गंगा अभियान के तहत विगत वर्षों से रामटेक पहाड़ी आमला विकासखंड पर सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा यह उपक्रम पूरे जिले में चलाया जाएगा। इस सत्र के प्रारंभ में गुप्तेश्वर धाम आठनेर विकासखंड में यह क्रम आज मंदिर समिति के सहयोग से प्रारंभ किया गया।
प्रथम चरण में 100 पौधों का रोपण टेकड़ी पर किया गया। आगामी वर्षों में लगातार यह क्रम टेकड़ी पर जारी रहेगा। जिसका मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्ष विहीन हो चुकी टेकडीयां सभी सामाजिक संगठन गोद लेकर पुन: हरियाली प्रदान करें, इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है।
जिला पर्यावरण समन्वयक अमोल पानकर ने बताया कि वृक्ष विहीन होती यह हमारी खूबसूरत प्राकृतिक संरचनाएं पुन: अपने प्राकृतिक सौंदर्य को प्राप्त करें यही हमारा उद्देश्य है।आंदोलन प्रहरी के रूप में आशीष कोकने, नरेंद्र विजयकर, विक्रम ईथापे, वि_ल चरपे, पंकज लोनारे, प्रदीप लोनारे की विशेष भूमिका रही। गायत्री शक्तिपीठ आठनेर के प्रमुख ट्रस्टी लखनलाल सुरे एवं परिजन ,चौरागढ़ गुप्तेश्वर धाम समिति आठनेर के अध्यक्ष श्री जीतपुरे, विनोद कनाठे एवं संपूर्ण समिति के सदस्य विशेष भूमिका में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।