Betul Samachar: कांग्रेस का काला इतिहास बताएं – मगरदे, युवा मोर्चा की बैठक में किया आह्वान

Betul Samachar: Tell the dark history of Congress - Magarde, call made in Yuva Morcha meeting

Betul Samachar: कांग्रेस का काला इतिहास बताएं - मगरदे, युवा मोर्चा की बैठक में किया आह्वान

Betul Samachar: (बैतूल)। भाजपा युवा मोर्चा के हर कार्यकर्ता को हर पदाधिकारी को हर घर दस्तक देकर कांग्रेस का काला इतिहास जन-जन तक पहुंचाना है किस तरह से मिस्टर बंटाधार के राज में लाइट आती कम जाति ज्यादा थी सड़के नहीं थी सिगरेट की डिब्बी पर लिखकर नियुक्तियां हो जाती थी यह उद्गार भाजपा युवा मोर्चा की बैठक में व्यक्त करते हुए भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे ने कहा कि 2003 के बाद का मध्य प्रदेश और पहले के मध्य प्रदेश विकास की तस्वीर दिखाई देती है।

2014 के बाद देश की तरक्की इतनी तेजी से हुई है कि विश्व में भारत का डंका बज रहा है करप्ट नाथ 18 महीने में ट्रांसफर का उद्योग चलाते रहे और युवाओं को ढोर चराने और बैंड बजाने की ट्रेनिंग इनके झूठ सबके सामने है साथ ही युवा मोर्चा को नव मतदाताओं के साथ निरंतर संवाद करते हुए आज के विकसित होते मध्यप्रदेश में सरकार की योजनाओं के साथ-साथ केंद्र की योजना साझा करने की जरूरत है 2 अगस्त 2023 युवा मोर्चा पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम कर रहा है।

15 अगस्त को पंचायत स्तर पर पैदल यात्रा कर 2003 के पहले और 2023 के बीच का अंतर जन-जन को युवा बताएंगे कि 2014 के पहले किस तरह सिलेंडर की लाइन लगा करती थी गांव में सड़कें नहीं थी कांग्रेस की पोल खोलते हुए श्री मगरदे ने कहा कि युवा मोर्चा विद्यार्थियों के बीच जाकर यह भी साझा करेगा की करप्टनाथ की सरकार में मेधावी विद्यार्थियों के साथ क्या सलूक कर चुकी है और प्रदेश के बुजुर्गों के साथ भी तीर्थ योजना बंद करने का पाप भी किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिला महामंत्री संतोष टेकाम ने कहा कि युवा वर्ग जिस तरफ चलता है समाज और राष्ट्र भी उसी दिशा में चलता है।

मोदी जी और शिवराज जी के नेतृत्व में हम सशक्त समाज और सरकार बनाएगें। वहीं भाजयुमो जिला महामंत्री अंशुल राजपुत ने कहा कि भाजपा में विचारधारा प्रधान होती है। हमारे प्रदेश को विकासित श्रेणी में लाने वाले लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के साथ साथ कांग्रेस के कार्यकाल का भेद जनता को मोर्चे के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहंुचाएं। बैठक का संचालन जिला महामंत्री अंशुल राजपुत ने एवं आभार जिला उपाध्यक्ष पूजा अमझरे ने व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button