Betul Samachar : अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए आरडी स्कूल के विद्यार्थी
Betul Samachar: Students of RD School participated in the program of Amrit Bharat station scheme
भारतीय रेल में नये इतिहास की शुरूवात-प्रधानमंत्री मोदी, बैतूल जिले के चार स्टेशनों का होगा रीडव्हलपमेंट
Betul Samachar : (बैतूल)। उत्कृष्ट शिक्षा के अत्याधुनिक संस्थान के रूप में स्थापित हो चुके आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने के साथ ही ज्ञानवर्धन के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा सामाजिक, धार्मिक एवं राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों में भी शामिल करवाया जाता है। अमृत भारत स्टेशन के तहत देशभर के 508 रेल्वे स्टेशनों के विश्वस्तरीय विकास के शिलान्यास के वर्चवल कार्यक्रम में बैतूल रेल्वे स्टेशन पर आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के 108 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
- ये भी पढ़ें: Betul News : तीन माह आपके भविष्य निर्माण के – सीताशरण शर्मा, बैतूल विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल की पहल पर कार्यक्रम में शामिल हुए छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन सुनने के साथ ही वे भारतीय रेल के इतिहास से भी रूबरू हुए। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बैतूल जिले के बैतूल, आमला, मुलताई एवं घोडाडोंगरी रेल्वे स्टेशनों का लगभग 21 करोड़ रूपए की लगात से रीडव्हलपमेंट कर उनका आधुनिकीकरण किया जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चअल रूप से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय रेल के नये इतिहास की शुरूवात हो रही है। उन्होंने किा कि देश के नागरिकों को रेल्वे स्टशनों को अत्याधुनिक बनाकर बड़ी सौगात दी जा रही है।
भारतीय रेल के इतिहास से रूबरू हुए विद्यार्थी बैतूल रेल्वे स्टेशन पर रविवार को आयोजित रेल्वे स्टेशनों क पुर्नविकास शिलान्यास कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले आरडी स्कूल बैतूल के एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राएं भारतीय रेल के इतिहास से रूबरू हुए।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में मौजूद सांसद डीडी उइके, पूर्व सांसद पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल एवं एडीआरएम रूपेश चांदेकर ने भारतीय रेल के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि देश का रेल नेटवर्क विश्व का चौथे नंबर का है। यहाँ 1 लाख 20 हजार किमी पटरियों पर प्रतिदिन लगभग 13 हजार ट्रेन चलती है। जिसमें 2 करोड़ 30 लाख यात्री सफर करते है। कार्यक्रम में शामिल होकर आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के छात्र-छात्राएं खासे खुश नजर आये।