Betul Samachar: संत आसाराम बापू आश्रम समिति का पुनर्गठन कर किया विस्तार, सच्चिदानंद सिंह बने अध्यक्ष
Betul Samachar: Sant Asaram Bapu Ashram Committee restructured and expanded, Sachchidanand Singh became the president
एडीएम श्यामेंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में किया समिति का पुनर्गठन
Betul Samachar: (बैतूल)। संत आसाराम आश्रम चिखलार में आश्रम समिति का पुनर्गठन किया गया। अहमदाबाद मुख्यालय समिति से रणवीर सिंह चौधरी संचालक, मुकेश भाई इंदौर आश्रम संचालक, रविंद्र भाई पटेल व एडीएम श्यामेंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में समिति का पुनर्गठन किया गया।
समिति के संरक्षक सदस्यों में डॉ शंकर राव पाटनकर, राजेश मदान, तरुण भाई ठाकरे, अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, उपाध्यक्ष में देवीराम भाई मालवीय , जगन भाई पंडाग्रे, एल बी गायकवाड, राज सिह परिहार (पिंटू भाई), सचिव के लिए सहदेव ठाकरे, शैलेंद्र रघुवंशी, राकेश पठारे, कोषाध्यक्ष डॉ.राजकुमार मालवीय, सह कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र कुम्भारे को जवाबदारी सौंपी गई।अजय सोनी, मोतीराम साकरे, इंद्रदेव कवड़कर, अनूप मालवीय, अजय देवकते, मनोहर प्रजापति, रामराव कड़वे, धीरज शिवहरे, प्रेम शंकर वर्मा, किशोरीलाल झरबडे, अलकेश सूर्यवंशी, रविकांत आर्य, मोहन मदान और महेश भाई ने समिति की सदस्यता ग्रहण की।
नई समिति के सदस्यों ने आश्रम के सेवा कार्यों के लिए उत्साहपूर्वक संकल्पित होकर समाज के उत्थान और सेवा में योगदान देने, प्रत्येक पूर्णिमा पर आश्रम के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का संकल्प लिया।समिति के अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को समारोह को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। यह नवीन समिति अहमदाबाद आश्रम से पधारे रणवीर सिंह चौधरी (संचालक) के मार्गदर्शन में आश्रम के कार्यों और सेवा को नए उचाईयों तक पहुंचाने का प्रयास करेगी, जिससे आश्रम के साधकों और समाज के लोगों को और भी अधिक अधायत्मिक लाभ मिलेगा।