Betul Samachar: विश्व आदिवासी दिवस पर निकलने वाली रैली के लिए रूट तय, समस्त आदिवासी समाज संगठन की बैठक में आदिवासी दिवस कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा

Betul Samachar: Route fixed for the rally to be held on World Tribal Day, outline of tribal day program made in the meeting of all tribal society organizations

Betul Samachar: विश्व आदिवासी दिवस पर निकलने वाली रैली के लिए रूट तय, समस्त आदिवासी समाज संगठन की बैठक में आदिवासी दिवस कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा

Betul Samachar: (बैतूल)। समस्त आदिवासी समाज संगठन की बैठक रविवार 30 जुलाई को पड़ापेन ठाना रैन बसेरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शंकर सरियाम ने की। बैठक में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की तैयारी के लिए सामाजिक बंधुओं को जिम्मेदारी दी गई। संगठन ने सभी सामाजिक बंधुओं से तन मन धन से सहयोग की अपील की है। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे जिले में आदिवासी समाज विश्व आदिवासी दिवस उत्साह के साथ नही मनाएगा। संगठन ने जिले के सभी आदिवासी बंधुओ से अपील की हैं कि आदिवासी दिवस पर नाच गाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम नही करेंगे।

इन मार्गो से निकलेगी रैली

विश्व आदिवासी दिवस पर जिला मुख्यालय में विशाल महारैली पडापेन ठाना रैन बसेरा से गुरुद्वारा रोड होते हुए भगत सिंह चौक, दिलबहार चौक, बाबू चौक से कॉलेज रोड होते हुए गणेश चौक, लल्ली चौक से सरदार विष्णु सिंह गोंड बस स्टैंड से शिवाजी चौक, रानी दुर्गावती चौक, अम्बेडकर चौक से आदिवासी सामुदायिक मंगल भवन पहुंचेंगी। आदिवासी सामुदायिक मंगल भवन में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार व रीति रिवाज, शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार पर वक्तव्य होंगे। जिला चिकित्सालय में विश्व आदिवासी दिवस पर मरीजों को अंकुरित अनाज व फल विरतण किया जाएगा।महापुरुषों की झांकी बनाई जाएगी।

Betul Samachar: विश्व आदिवासी दिवस पर निकलने वाली रैली के लिए रूट तय, समस्त आदिवासी समाज संगठन की बैठक में आदिवासी दिवस कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा

बैठक में समस्त आदिवासी समाज संगठन जिला अध्यक्ष सुंदरलाल उइके, युवा आदिवासी विकास संगठन संरक्षक व जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे, जयस जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सन्दीप कुमार धुर्वे, आकास जिला शंकर सिंह आहके, दुर्गा उइके, पुष्पा पेंदाम, चंपा गजाम, दिलीप धुर्वे, मुन्नालाल वाड़िवा, एसएस उइके, भूपेंद्रसिंह पन्द्राम, सरवन मरकाम, सोहनलाल धुर्वे, अखिलेश कवड़े, कृष्णा चौहान, रमेश गेहलोत, दरियाव परमार, दिलीप पन्द्राम, महेश शाह उइके, पवन आहके, अमरसिंह इवने, नंदकिशोर धुर्वे, विनायक इवने, रनिता धुर्वे, प्रवीण कुमार उइके, निशा उइके, राजेश कुमार धुर्वे, डा.संजय कुमार इवने, देवानंद उइके, उदयराम धुर्वे, संजय सिंह उइके, देवेश्वरी मरकाम, आरती कंगाले, जितेंद्र सिंह इवने, रामदीन इवने, सन्दीप उइके सहित अन्य सामाजिक बन्धु उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button