Betul Samachar: रीत परेड कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, पूर्व सैनिक संघ ने शहीद स्मारक पर प्रज्वलित किए कैंडल

Betul Samachar: Rit parade paid tribute to the martyrs, ex-servicemen union lit candles at the martyr's memorial

पूर्व सैनिकों की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष ने शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण करने का दिया आश्वासन

Betul Samachar: रीत परेड कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, पूर्व सैनिक संघ ने शहीद स्मारक पर प्रज्वलित किए कैंडल

Betul Samachar: (आमला)। कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिक संघ ने रीत परेड कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल प्रज्वलित कर कारगिल युद्ध में देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को उनके अदम्य शौर्य, साहस, त्याग को याद किया गया। रीत परेड के बाद राष्ट्रगान हुआ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विनोद नागले ने बताया कि देश भक्ति गीत की धुन पर पूर्व सैनिकों का दल मुख्य मार्ग से मार्च पास्ट करता हुआ इतवारी चौक स्थित स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्मारक पर पहुंचा। 1999 में पाकिस्तानी घुसपैठियों  को मार भागने वाले कारगिल युद्ध के जांबाज योद्धाओं के समर्पण और बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व सैनिक संघ ने बताया कि आने वाली पीढ़ी हमारे जांबाज सैनिकों के बलिदान को याद कर गर्व महसूस करें, इसलिए प्रतिवर्ष कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिक संघ द्वारा रीत परेड के माध्यम से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है।

Betul Samachar: रीत परेड कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, पूर्व सैनिक संघ ने शहीद स्मारक पर प्रज्वलित किए कैंडल

इस अवसर पर राघेश्याम खड़से, अरविन्द बर्डे, रोहित हारोड़े, भीमराव सातनकर पूर्व सैनिक, मनोज मालवे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, किशोर माथनकर नगरपालिका उपाध्यक्ष, प्रदीप कोकाटे, अमित हुरमाड़े पार्षद, जयंत सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष के समक्ष पार्षद नितिन गाडरे, संजय राठौर, सुनील उइके एवं वार्ड वासियों ने शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण करने की मांग की। नगर पालिका अध्यक्ष ने सार्वजनिक मंच से आश्वासन दिया कि परिषद में प्रस्ताव लेकर प्रथमिकता के आधार पर इस कार्य को प्रमुखता से स्वीकृत करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button