Betul Samachar: नियमित उपस्थिति विद्यार्थियों को सफलता की ओर ले जाती है

Betul Samachar: Regular attendance leads students to success

Betul Samachar: नियमित उपस्थिति विद्यार्थियों को सफलता की ओर ले जाती है

Betul Samachar: (बैतूल)। विद्यार्थी जीवन अपने जीवन का स्वर्णिम काल होता है। यदि विद्यार्थी इस अवधि में नियमितता रखे तो उसका शेष जीवन सुखद होगा। ये विचार मुख्यमंत्री के स्कूल चले हम अभियान के तहत ग्राम टेमनी के प्राथमिक स्कूल में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला सह समन्वयक अजय पवार ने बतौर वालिंटियर व्यक्त किये।
Betul Samachar: नियमित उपस्थिति विद्यार्थियों को सफलता की ओर ले जाती है
उन्होंने गायत्री मंत्र के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नियमित रूप से गायत्री मंत्र जप करने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि व स्कूल के पूर्व शिक्षक शिवचरण हजारे ने अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने स्कूल की व्यवस्था, सजावट अनुशासन पर संतोष व्यक्त किया। शिक्षक अशोक लोखंडे ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन शिक्षक नारायण साहू ने किया। कार्यक्रम में शिक्षिका श्रीमती राठौर के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button