Betul Samachar: आर.डी.पब्लिक स्कूल में कवि लूथरा ने दिया कैरियर गाइडेंस
Betul Samachar: Poet Luthra gave career guidance in RD Public School
Betul Samachar: (बैतूल)। जिले के बहुप्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आर.डी.पब्लिक स्कूल में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर जनमानस में प्रसिद्ध व्यक्ति श्री कवि लूथरा जी को आमंत्रित किया गया। उन्हें शिक्षा क्षेत्र में 36 वर्षो का व्यापक अनुभव है एवं वह वैदेशिक शिक्षा के प्रचारक है। उनका दृष्टिकोण व्यावसायिक हितधारकों के साथ सहयोग के माध्यम से विश्व स्तर पर युवा प्रतिभाओं के लिए रोजगार और उद्यमिता के अवसरों को उपलब्ध कराना है।
- ये भी पढें: Betul Samachar: मणिपुर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
इस सत्र में उन्होंने मुख्य बातें कहीं जिसमें आवश्यक योग्यता पर चर्चा की गई एवं जुनून और करियर के बीच अंतर बताया तथा नौकरी पाने के लिए विभिन्न धारा के संकुल और आवश्यक मापदण्डों के बारे में बताया गया। उन्होने कहा कि युवाओं का मार्केटिंग के क्षेत्र की ओर रूझान लगातार बढ़ता जा रहा है एवं निकट भविष्य में भारतीयों का स्थानांतरण दक्षिण अफ्रीका की ओर होने वाला है। उन्होंने कहा कि युवाओं का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने से युवाओं की उन्नति होना संभव है।
विदेशों में काम करने के अवसर और अनुभव से किसी की प्रोफाइल को उन्नत बनाया जा सकता है और यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करने की क्षमता पर एवं योग्यता पर तय करता है। युवाओं को आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए भारतीय व विदेशी सरकारों के बीच सहयोग, आदि विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं तथा उनके पालकगण एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।