Betul Samachar : एक पेड़ पुरखों के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

Betul Samachar: Planted a tree under the name of ancestors campaign

आदिवासी समाज आकृति का नहीं, बल्कि प्रकृति का पुजारी: मन्नूलाल चिल्हाटे

Betul Samachar : एक पेड़ पुरखों के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपणBetul Samachar : (बैतूल)। जिले में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत एक पेड़ पुरखों के नाम अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले भर में पौधारोपण अभियान जारी है। शुक्रवार को कोरकू कोर कमेटी संरक्षक, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद जिला महामंत्री, आकास संगठन के जिला महासचिव, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी संघ जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी मन्नूलाल चिल्हाटे ने इस अभियान के तहत पौधारोपण किया।

उन्होंने बताया कि भांजे सुजीत गोलू गणपत कड़वे के डीएसपी बनने के बाद प्रथम आगमन के अवसर पर दोनों ने साथ मिलकर पौधारोपण किया।उन्होंने बताया कि आदिवासियों की परंपरा प्रकृति से जुड़ी है।आदिवासी समाज प्रकृति के उपासक होते हैं। इन संसाधनों की सुरक्षा उन्हीं के जिम्मे होती है। आदिवासी समाज आकृति का नहीं, बल्कि प्रकृति का पुजारी है और सदियों से आदिवासी जल, जंगल और जमीन की पूजा करते आए हैं।

ये भी पढ़ें:Betul Today News : संविधान के प्रति निष्ठा और जागरुकता बढाने की पहल, भतीजी के जन्मदिन पर चाचा ने उपहार में दी संविधान उद्देशिका

आदिवासी ही विश्व में ऐसा समुदाय है, जो पर्यावरण और प्रकृति को साथ लेकर रहता है।वह प्रकृति का दोहन नहीं करता है, बल्कि पर्यावरण को संरक्षित रखने में अहम योगदान देता है।इसी उद्देश्य से विश्व आदिवासी दिवस के तहत जिलेभर में प्रकृति संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण एवं वितरण अभियान किया जा रहा है अभियान में सहभागिता निभाते हुए पौधारोपण किया गया। आने वाला कल हमारा ही है। इसलिए हमारी ही जिम्मेदारी है कि धरा हरा भरा रहे।

Related Articles

Back to top button