Betul Samachar : पेंशनरों ने चुनाव पूर्व 4 प्रतिशत महंगाई राहत देने की मांग की
Betul Samachar: Pensioners demanded 4 percent dearness relief before elections
-
जिला पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Betul Samachar : (बैतूल)। जिला पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में लगभग एक सैकड़ा पेंशनर शामिल हुए। 30 जून को सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स ने 1 जुलाई की वार्षिक वेतन वृद्धि देने के लिए प्रस्ताव एसोसिएशन के पास जमा किए। इन पेंशनर्स के प्रस्तावों को प्रशासनिक उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
- ये भी पढ़ें: Betul News : युवाओं ने किया 15 यूनिट रक्तदान
जिलाध्यक्ष रामचरण साहू ने इस ज्वलंत मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए हल करने का वादा किया। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि 4 प्रतिशत महंगाई राहत चुनाव पूर्व नहीं देने पर सरकार को परिणाम भुगतना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों को शुरू सेवा तिथि से नियमित वेतनमान देने एवं वन विभाग के लेखापालों को तृतीय समयमान वेतन देने के मुद्दे को भी पूरी क्षमता से शासन स्तर पर रखने एवं स्वीकृति के लिए सक्रिय सफल प्रयास किया जाएगा।
पेंशनर्स के परिचय पत्र बनाने के लिए कतिपय पेंशनर्स ने जानकारी दी। पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा 30 जून और 31 जुलाई को सेवानिवृत्त साथियों का शाल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र देकर स्वागत सम्मान किया गया। यशस्वी जीवन की शुभकामनाएं दी। माह सितंबर की 5 तारीख को शिक्षक दिवस पर पेंशनर्स शिक्षक साथियों का सम्मान श्री कड़वे के निवास स्थान पर गरिमा के साथ आयोजित करने पर सहमति बनी। शासन से अपनी मांगे पूरी करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है कि 4 प्रतिशत महंगाई राहत भी सरकार चुनाव पूर्व देगी अन्यथा सरकार को परिणाम भुगतना पड़ेगा।
गणेश राव म्हस्की ने अर्जित अवकाश के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया और जिला स्तर के जिम्मेदार अधिकारियों के सहयोग नहीं करने पर आक्रोश व्यक्त किया। बीआर सोनारे सेवानिवृत्त पुलिस हॉस्पिटल, सेवानिवृत्त प्राचार्य बड़ौदे, वीरेंद्र तिवारी, श्री कुरैशी, जीआर गव्हाड़े, अनिरुद्ध कुमार दुबे ने विचार व्यक्त किए। श्री कड़वे ने अंत में आभार प्रदर्शन किया। अंत में चिचोली ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष मिश्रीलाल माचीवार की धर्मपत्नी के दुखद निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।