Betul Samachar: क्विज प्रतियोगिता में ओजस की टीम रही विजेता, प्रतियोगिता में 170 स्कूल के छात्र- छात्राओं ने लिया था भाग
Betul Samachar: Ojas team was the winner in the quiz competition, 170 school students participated in the competition
-
6 स्कूल की टीम क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित
Betul Samachar: (बैतूल)। जिला स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में इस वर्ष भी ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मोरनढाना आमला के छात्रों की टीम विजेता रही। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विभाग भोपाल द्वारा जिला स्तर पर 27 जुलाई को पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 170 स्कूल के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें में 6 स्कूल की टीम क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई, इनमें ओजस शिक्षण-एवं प्रशिक्षण संस्थान मोरनढाना आमला के छात्रों की टीम भी शामिल है।
छात्रों की सफलता पर संस्थान के पैटर्न ब्रिगेडियर आर.विनायक विशिष्ट सेवा मेंडल प्राप्त, मार्गदर्शक कर्नल पंकज कुमार, एजुकेशन काउंसलर प्रो.डॉ कृष्णा राव, कर्नल वीपी त्रिपाठी, कर्नल सैफल दत्त, संचालक श्रीमती प्रतिभा वर्मा, श्वेताजंली ठाकरे, रेखा चौकीकर ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। संस्था के संचालक अनिल वर्मा ने बताया कि संस्था ने 2018 में अपना शिक्षण एवं प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ किया, तब से प्रत्येक वर्ष राज्य तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करते रही है।
- यह भी पढ़ें: Betul Samachar: पंचायत भवन, हाट बाजार और शासकीय स्कूल भवन के पास दबंगों ने किया अतिक्रमण
प्रतियोगिता का यह है उद्देश्य
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के समृध्दशाली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृध्दि, महापुरुषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से विद्यार्थियों को अवगत कराने और पर्यटन के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। स्कूल शिक्षा विभाग के निरन्तर सहयोग से यह आयोजन एक उत्सव का रूप ले चुका है जिसमें प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं को इस प्रतियोगिता की प्रतीक्षा रहती है। स्कूल शिक्षा विभाग तथा प्रत्येक जिले में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) के सहयोग व समन्वय से यह आयोजन अत्यन्त सफल रहा है। विगत वर्षों के सफल अनुभवों के साथ वर्ष 2023 में यह आयोजन किया गया।
- यह भी पढ़ें: Betul Samachar: लायंस क्लब बैतूल से 7 एमजेएफ बने