Betul Samachar: आदिवासी युवती के साथ दुराचार के बाद सोशल मीडिया पर वायरल की अश्लील तस्वीर
Betul Samachar: Obscene picture of viral on social media after misbehavior with tribal girl
-
दोषी युवक के खिलाफ एससी, एसटी सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ मामला
-
घटना की जानकारी मिलने पर जयस प्रदेश संयोजक सहित माझी सरकार सैनिक पहुंचे मोहदा थाना
Betul Samachar: (बैतूल)। जिले में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है, चोरी के बाद अब दुराचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। एक तरफ जहां बैतूल जिला शांतिप्रिय होने के साथ ही अपनी संस्कृति, परंपरा और इतिहास के संजोए हुआ है। वहीं पिछले कुछ समय से क्राइम रेट काफी बढ़ गया है, जिसके कारण जिले की छवि थोड़ी धूमिल होने लगी है।
पिछले दिनों ही कोतवाली में एक युवती के साथ दुराचार कर ब्लैक मेलिंग करने का मामला सामने आया था और अब भीमपुर क्षेत्र की एक आदिवासी युवती के साथ दुराचार कर अश्लील फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना मोहदा के अंतर्गत ग्राम झिरुढ़ाना की आदिवासी युवती के साथ ग्राम के युवक मुकेश यादव ने किसी काम के बहाने घर में बुलाया और जबरदस्ती दुराचार कर अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर ब्लैकमलिंग करने लगा।
वीडियो और फोटो वायरल करने एवं बदनाम करने के डर से युवक ने आदिवासी युवती से अनेक बार दुराचार किया। युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपी मुकेश ने युवती की अश्लील तस्वीर एवं वीडियो को वायरल किया। जब युवती के परिजनों को भनक लगी तो युवती एवं परिजनों ने थाना मोहदा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी मुकेश के खिलाफ धारा 363, 376 एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कर लिया है।
- यह भी पढ़ें:Betul Samachar: मंडल अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज वरिष्ठ और युवा भाजपा नेता हुए एकजुट
जयस, मांझी सरकार सैनिकों ने किया प्रदर्शन
घटना की जानकारी लगते ही जयस प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे, मांझी सरकार सैनिक मोहदा थाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाने के सामने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। जामवंत सिंह कुमरे ने कहा कि क्षेत्र में लगातार आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं।
शासन का आरोपियों पर किसी प्रकार का कोई डर नही है, आरोपी पक्ष सत्ता से जुड़े होने के कारण युवती के परिजनों को डराया धमकाया जा रहा है। जामवंत कुमरे ने कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए। मांझी सरकार सैनिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शम्भू दयाल धुर्वे, जयस के महामंत्री रमेश सोनू पांसे, पवन धुर्वे, तुलसीराम उइके, प्रहलाद धुर्वे ने विरोध प्रदर्शन किया।