Betul Samachar: आगामी विधानसभा चुनाव में मेहरा समाज के उपेक्षा प्रमुख राजनीतिक दलों को पड़ेगी भारी

Betul Samachar: Neglect of Mehra community in the upcoming assembly elections will cost major political parties

Betul Samachar: आगामी विधानसभा चुनाव में मेहरा समाज के उपेक्षा प्रमुख राजनीतिक दलों को पड़ेगी भारीमेहरा समाज के प्रांतीय अधिवेशन में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बनाई चुनावी रणनीति

Betul Samachar: (बैतूल)। मेहरा समाज के प्रांतीय अधिवेशन में प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा समाज की उपेक्षा का मुद्दा जमकर गरमाया। इस दौरान मेहरा समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में समाज की उपेक्षा करने पर चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी।

प्रांतीय अधिवेशन में लिए गए इस निर्णय के बाद सत्तारूढ़ दल सहित विपक्षी पार्टियों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। गौरतलब है कि मेहरा समाज मध्य प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन जिला सिवनी के राशिलान में आयोजित किया गया था, जिसमें संपूर्ण मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित थे।Betul Samachar: आगामी विधानसभा चुनाव में मेहरा समाज के उपेक्षा प्रमुख राजनीतिक दलों को पड़ेगी भारी

अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष बृजेश वट्ट शामिल हुए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष जागेश्वर सुरजे ने की। डीसी डहेरिया की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विश्वरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत अधिवेशन का शुभारंभ किया।

समाज उत्थान के लिए रखे विचार

अधिवेशन 8 चरणों में विभाजित किया गया था, जिसमें प्रदेश स्तर पर विभिन्न प्रकोष्ठ  के कार्यक्षेत्र और उनके द्वारा किए गए कार्य प्रदेश में सामाजिकता बढ़ाने के लिए किस प्रकार से कार्य करना होगा। मेहरा समाज की उप जातियों को समायोजित कर शासन की सूची में शामिल करना जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिवेशन में प्रमुख रूप से बैतूल जिले के मेहरा समाज समिति के जिलाध्यक्ष छन्नू के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों ब्लॉक अध्यक्ष ने भाग लेकर समाज उत्थान के विषय में अलग-अलग विचार रखें।

अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष बने अशोक नागले

प्रांतीय अध्यक्ष बृजेश बट्ट एवं प्रदेश समिति की अनुशंसा पर बैतूल जिले के आमला निवासी समाज के मिलनसार जनहित में कार्य करने वाले अशोक नागले को प्रदेश स्तर पर सामाजिक दायित्व सौंपते हुए मध्य प्रदेश में अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति पर प्रदेश सहित समस्त जिले के लोगों ने बधाइयां दी।Betul Samachar: आगामी विधानसभा चुनाव में मेहरा समाज के उपेक्षा प्रमुख राजनीतिक दलों को पड़ेगी भारीप्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश बेले ने भी अधिवेशन की अध्यक्षता की। जिला अध्यक्ष छन्नू बेले ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में मेहरा समाज काफी संख्या में है। वर्तमान में 10 जिलों में हमारी समिति समाज हित में काम कर रही है जिसे देखते हुए शासन में समाज का प्रतिनिधित्व मिले। जिसके लिए आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश समिति से निवेदन किया गया कि मध्यप्रदेश में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रमुखों से चर्चा कर जिन जिन जिलों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीटें हैं उन पर समाज का प्रतिनिधित्व हो और हमारे समाज का उम्मीदवार चुनाव लड़े।

हमारी भी शासन में भागीदारी हो और शासन स्तर पर प्रतिनिधि के माध्यम से पहुंच सके। उन्होंने कहा कि यदि हमारे समाज को राजनीतिक दलों ने महत्व नहीं दिया तो आगामी विधानसभा चुनाव में समाज इसका बहिष्कार करेगा और एक नई दिशा तय कर समाज के लोगों को संगठित कर नई पहल करेगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए जिला अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष ने भी अपने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों से अवगत कराया, जिसकी सराहना प्रदेश के प्रांतीय पदाधिकारियों ने की।Betul Samachar: आगामी विधानसभा चुनाव में मेहरा समाज के उपेक्षा प्रमुख राजनीतिक दलों को पड़ेगी भारी

अधिवेशन में यह हुए शामिल

अधिवेशन में प्रमुख रूप से बैतूल जिले के जिलाध्यक्ष छन्नू बेले, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष सुनीता बम्हणिया, राजाराम डहेरिया, धीरज पूर्वे, राकेश डेहरिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष शोभा बिसंदरे, प्रांतीय उपाध्यक्ष रघुवीर राठौर, प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय डेहरिया, डीपी डेहरिया, कृष्ण कुमार डेहरिया, हीरालाल डेहरिया, एचपी डेहरिया, जीडी गवाड़े, भारत मेहरा, ठाकुरदास डेहरिया, जिला सचिव सिवनी भीम डेहरिया, लखन पंडोले, संतु सूर्यवंशी, बाबूराव डेहरिया, संतोष,  संरक्षक डॉ आईपी पारधे, प्रांतीय अनुशासन समिति के जीसी पूर्वे।

प्रभात पट्टन ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र उपराले, जिला उपाध्यक्ष रामलाल उपराले, जिला सहसचिव गंगाराम घुड़ाले, प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश बेले, जिला कोषाध्यक्ष लखन लाल नागले, प्रांतीय अतिरिक्त अध्यक्ष अशोक नागले, प्रांतीय अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ अशोक बिसोने, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ हरि कोलनकर, प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष बड़ोदे, मीडिया प्रभारी परसराम बछले आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीवनी सचिव भीम डेहरिया एवं आभार जिला अध्यक्ष सिवनी राकेश डेहरिया ने किया।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button