Betul Samachar: नवदुनिया ने प्रतिभाओं के साथ पूरे समाज को सम्मानित किया, डॉ.योगेश पंडाग्रे

Betul Samachar: Navdunia honored the whole society with talents, Dr. Yogesh Pandagre

  • नवदुनिया द्वारा आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान का गरिमामय कार्यक्रम

  • जिले के शासकीय और अशासकीय स्कूलों के कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12 वीं के उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मानित हुए

Betul Samachar: नवदुनिया ने प्रतिभाओं के साथ पूरे समाज को सम्मानित किया, डॉ.योगेश पंडाग्रे

Betul Samachar: (बैतूल)।नवदुनिया ने जिले के शासकीय और अशासकीय स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को ही नहीं बल्कि पूरे समाज को सम्मानित करने का सराहनीय कार्य किया है।इससे विद्यार्थियों का मनाेबल बढ़ेगा और वे हर परीक्षा में कड़ी मेहनत कर और अच्छे अंक अर्जित करने में सक्षम हाेंगे। यह बात आमला-सारणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा योगेश पंडाग्रे ने रविवार को नवदुनिया द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

बैतूल के केसर बाग में नवदुनिया द्वारा प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डा योगेश पंडाग्रे थे। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने की एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर पालिका बैतूल की स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग थीं।कार्यक्रम में नालेज पार्टनर के रूप में सेज ग्रुप भोपाल के अजय श्रीवास्तव, पगारिया जनरल स्टोर के संचालक हेमंत पगारिया विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

Betul Samachar: नवदुनिया ने प्रतिभाओं के साथ पूरे समाज को सम्मानित किया, डॉ.योगेश पंडाग्रे

मुख्य अतिथि विधायक डा योगेश पंडाग्रे ने कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभावान विद्यार्थियों से कहा कि समय तेजी से बदल रहा है। पढ़ाई और राेजगार के तौर-तरीके भी बदल रहे हैं। इसलिए सभी को अपने अंदर मौजूद प्रतिभा का भरपूर दोहन करना होगा। पढ़ाई करते वक्त तनाव लेने की कोई आवश्यकता ही नही है। पढ़ाई को सुखद अनुभव के रूप में लेते हुए दिमाग को शांत रखकर पढ़ें।इससे पढ़ी हुई बातें आपको याद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि आपकी जिस भी विषय में रूचि हो उसकी पढ़ाई ही करें। अपने पूरे कौशल का उपयोग करें आपको सफलता जरूर मिलेगी।

Betul Samachar: नवदुनिया ने प्रतिभाओं के साथ पूरे समाज को सम्मानित किया, डॉ.योगेश पंडाग्रे

कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि अब उन्हें दाेगुना मेहनत करना होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होकर अपना भविष्य बनाना होगा। इसके लिए आवश्यक है कि कालेज में आप किसी दूसरे से स्वयं की तुलना न करें। आप स्वयं क्या कर रहे हैं यह सबसे ज्यादा महत्व रखता है। विद्यार्थियों से डा पंडाग्रे ने कहा कि सफलता की पहली सीढ़ी पार कराने में माता-पिता ने अपना शत प्रतिशत योगदान दे दिया है। इसके बाद आपको उन्हें शत प्रतिशत परिणाम देना है ताकि आपके नाम से लोग अापके माता-पिता को पहचानने लग जाएं।

Betul Samachar: नवदुनिया ने प्रतिभाओं के साथ पूरे समाज को सम्मानित किया, डॉ.योगेश पंडाग्रे

सही संस्थान और सही विषय का चयन जरूरी

नवदुनिया प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम की सेज ग्रुप भोपाल के अजय श्रीवास्तव ने सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों का आत्मबल बढ़ाने वाला आयोजन बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कक्षा 12 वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद सबसे जरूरी है कि आप सही संस्थान और सही विषय का चयन करें। बदलते दौर में नौकरी टेलेंट को मिलती है, डिग्री पर नहीं। अपने नालेज में हर दिन वेल्यू एडीशन करें। रोज कालेज में सिर्फ पढऩे ही नहीं जाएं बल्कि अपने सीनियरों, शिक्षकों से संवाद करें, सलाह लें और बेहतर करने के लिए उसका पालन करें। मेंटोर बनाएं जिसमें हर वर्ग से जुड़े कम से कम पांच लोग शामिल हों। उनसे पढ़ाई के संबंध में, रोजगार के बारे में बात करें और उनकी सलाह का पालन करें।

नवदुनिया का आयोजन सराहनीय

नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर ने नवदुनिया के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए बेहद हितकारी बताते हुए इसकी सराहना की।उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कक्षा 12 वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए अधिक मेहनत लगेगी।अपनी दिनचर्या को ऐसा बनाएं कि कभी भी तनाव न हो।शांत मन से जो भी कार्य करते हैं उसमें सफलता ही मिलती है। इसे मूलमंत्र मानकर आने वाली कक्षाओं में पढ़ाई कर अपने माता-पिता का नाम और उंचा करें।

अपना लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें नेहा गर्ग

नगर पालिका की ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग ने नवदुनिया के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में विद्यार्थियों से कहा कि हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित करने के बाद ही कोई कार्य करें। इससे आपको उसे हासिल करने में कभी समस्या नही होगी। पढ़ाई के दौरान कभी भी अपने मन में नकारात्मकता को हावी न होने दें। यदि कभी मन भटक जाए तो पढ़ाई के अलावा किसी अन्य कार्य में कुछ देर के लिए व्यस्त हो जाएं।

उदाहरण देते हुए बताया कि वे कबाड़ से जुगाड़ कर बैतूल शहर को एक नई पहचान दी गई है। वे घर में किसी भी अनुपयोगी सामान को फेंकने की बजाय उसका किस रूप में उपयोग हो सकता है इस पर अपना ध्यान केंद्रित करती हैं।विद्यार्थियों को भी ठीक इसी तरह से पढ़ाई के साथ-साथ अपनी एक हाबी बनाना चाहिए।

जो पा लिया उससे बेहतर पाने का प्रयास करें

प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में पगारिया जनरल स्टोर के संचालक हेमंत पगारिया ने विद्यार्थियों से कहा कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं में जिस मुकाम पर पहुंचे हैं अब आने वाली कक्षा में उससे आगे जाने का लक्ष्य बनाएं। पढ़ाई करते समय हमेशा अपने लक्ष्य को याद करें और उसके पाने के लिए हर संभव जतन करें। उन्होंने नवदुनिया परिवार को विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने का आयोजन करने के लिए साधुवाद दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को नवदुनिया परिवार की ओर से रीजनल हेड मार्केटिंग मृगेंद्र जैन, रीजनल हेड सर्कुलेशन रवि राठी, बैतूल ब्यूरो प्रमुख विनय वर्मा, बैतूल मार्केटिंग हेड मयंक बारंगे के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक राकेश मौर्य के द्वारा किया गया।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button