Betul Samachar: 2017 में सेवा से बाहर किए गए एमपीडब्ल्यू ने की पुनः बहाली की मांग
Betul Samachar: MPW put out of service in 2017 demands reinstatement
-
जिले के 773 एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों ने 10 वर्ष तक जिले में दी थी स्वास्थ्य सेवाएं
-
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री के नाम जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर एमपीडब्ल्यू कर्मचारियों ने बताई समस्या
Betul Samachar: (बैतूल)। स्वास्थ्य विभाग में भर्ती किए गए एमपीडब्ल्यू (मल्टी परपज वर्कर) की 2017 में सेवा समाप्त कर दी गई थी। सेवा समाप्ति के बाद से ही जिले के 773 एमपीडब्ल्यू कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इन मलेरिया एमपीडब्ल्यू ने भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मधुकर साबले के नाम भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड को ज्ञापन सौंपकर सेवा में पुनः बहाली करने का आग्रह किया है। मलेरिया एमपीडब्ल्यू का कहना है कि कर्मचारियों ने मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी सेवाओं को अंजाम दिया। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य किया। इसके बाद भी शासन ने नवीनीकरण करने के बजाए उनकी संविदा को समाप्त कर दिया।
एमपीडब्ल्यू आशीष माकोड़े, नरेंद्र बारपेटे, गोविंद ठाकुर, राधेश्याम प्रजापति ने जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया कि हम मलेरिया एमपीडब्ल्यू ने प्रदेश में 10 वर्षों की सेवा दी है। हमारे द्वारा मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया तथा अन्य सभी जानलेवा संक्रामक बीमारियों की रोकथाम, अत्यधिक जोखिम भरे दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में की गयी है।
किंतु वेतन के लिये बजट का अभाव होने का हवाला देकर हमें सन् 2017 में सेवा से निकाल दिया गया था, हम सभी 773 मलेरिया एमपीडब्ल्यू सतत् 10 वर्षों की सेवा देने के कारण उम्रदराज हो गये हैं और अब इस उम्र में दूसरा रोजगार मिलना असंभव है जिसके कारण हम और हमारा परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। हमारी सेवा बहाली करते हुये, हमें रोजगार दिया जाए ताकि हम बिना परेशानी के जीवन निर्वहन कर सके।