Betul Samachar:स्कूलों में आयोजित हुआ उज्वल भाविस्य से भेंट कार्यक्रम 17 से 19 जुलाई तक होगी समुदाय की सहभागिता, जिले के अधिकारी पहुंचे स्कूलों में
Betul Samachar: Meeting program with bright future organized in schools Community participation will take place from July 17 to 19, district officials reached schools
सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने स्कूलों में निभाई प्रेरक की भूमिका
Betul Samachar:(बैतूल)। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 17 से 19 जुलाई तक समस्त शासकीय शालाओं में जनसमुदाय की सहभागिता में उज्वल भाविस्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों को मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में आमंत्रित कर विद्यार्थियों से उनकी भेंट कराई जा रही है।
सोमवार को आयोजित उज्वल भाविस्य से भेंट कार्यक्रम में सांसद श्री डीडी उईके, विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस सहित जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी स्कूलों में पहुंचे एवं विद्यार्थियों को अपने अनुभवों से अवगत कराते हुए उन्हें बेहतर भविष्य गढऩे के लिए प्रेरित किया।
- येे भी पढ़े: Betul Today: ग्रीन टाईगर ने 51 पौधों का किया रोपण
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 17 जुलाई को शाजापुर जिले के गुलाना में सीएम राईज विद्यालय में राज्य स्तरीय स्कूल चलें हम अभियान की शुरूआत की। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, आकाशवाणी एवं अन्य संचार माध्यमों पर प्रात: 11 बजे से किया गया। सांसद श्री डीडी उईके ने शासकीय कन्या शाला गंज बैतूल, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने उत्कृष्ट विद्यालय आमला एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार मुलताई के सीएम राइज एक्सीलेंस स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों को स्कूल जाने और बेहतर अध्ययन के लिए प्रेरित किया।
- येे भी पढ़े: Betul Samachar: आगामी विधानसभा चुनाव में मेहरा समाज के उपेक्षा प्रमुख राजनीतिक दलों को पड़ेगी भारी
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिलाष मिश्रा ने बैतूल, आठनेर एवं प्रभातपट्टन विकासखंड के स्कूलों एवं छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोलगांव, ऐनखेड़ा, बिसनूर, शिरडी ग्रामों के स्कूलों में विद्यार्थियों की शैक्षणिक व्यवस्थाएं देखी एवं विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही प्रभातपट्टन के कन्या छात्रावास में भोजन व्यवस्था सहित स्कूलों में मध्यान्ह् भोजन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी चर्चा की।
जिलास्तरीय अधिकारियों ने भी स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कियाउज्वल भाविस्य से भेंट अभियान कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के जिलास्तरी एवं खंडस्तरीय अधिकारी भी स्कूलों में पहुंचे एवं विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान अधिकारियों ने शैक्षणिक सामग्री भी बच्चों को वितरित की।
येे भी पढ़े: Betul News: यादव समाज जिले के हर धार्मिक स्थल पर करेगा पौधारोपण पालने का भी लिया संकल्प