Lions Club : लायंस क्लब महक ने गणवेश किए वितरण

Lions Club : Lions Club Mehak distributed uniforms

  • विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर बच्चों को बताया प्रकृति का महत्व, किया पौधारोपण

Lions Club : लायंस क्लब महक ने गणवेश किए वितरण

Lions Club : (बैतूल)। बच्चों को पाठ्य सामग्री से जुड़े उपहार मिले तो उनका रूझान अध्ययन के लिए स्वभाविक तौर पर बढ जाता है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में शुक्रवार लायंस क्लब बैतूल महक के द्वारा छात्र-छात्राओं को गणवेश वितरित किए गए। आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस भी है इस अवसर पर ला.सपना सिकेरा ने विद्यार्थियों को प्रकृति और उसके संरक्षण के महत्व पर अपने विचार रखें।

चार्टेड प्रेसिडेंट ला.सपना सोनी ने बच्चों को स्किल डेवलपमेंट के बारे विस्तार से बताया। लायंस क्लब बैतूल महक की अध्यक्ष ला.मधुबाला देशमुख ने भी बच्चों को बताया कि एक व्यक्ति के पूर्ण जीवन काल में लगभग 20 वृक्ष लग सकते हैं। इसलिए प्रत्येक बच्चे को इतने पौधे अपने जीवन काल में लगाने ही चाहिए। रीजन चेयर पर्सन एमजेएफ ला.शोभा भट्ट ने भी बच्चों से प्रकृति को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया।

Lions Club : लायंस क्लब महक ने गणवेश किए वितरण

ला.एमजे ब्रजमोहन भट्ट, लायंस क्लब महक की सेक्रेटरी मंजुला पाठक भी उपस्थित थे। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र उदयपूरे ने कहानी के माध्यम से बच्चों को दान का महत्व समझाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के बालक छात्रावास परिसर में आंवले के पौधे एवं फूलदार पौधों का रोपण किया गया।

Related Articles

Back to top button