Betul Samachar: खेड़ी सांवलीगढ़ स्कूल का पीएम श्री योजना में हुआ चयन

Betul Samachar: Khedi Sanwaligarh School selected in PM Shree scheme

  • ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं:जिला पंचायत उपाध्यक्ष

Betul Samachar: खेड़ी सांवलीगढ़ स्कूल का पीएम श्री योजना में हुआ चयन

Betul Samachar: (बैतूल)। पीएम श्री योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड से 2 स्कूल का चयन किया गया। जिसमें प्रदेश से 4413 विद्यालय को जिला स्तर से राज्य स्तर पर प्रस्ताव भेजे गए थे उसमें से राज्य स्तर के लिए 461 विद्यालयों का चयन किया गया। शासकीय हाई स्कूल खेड़ी सांवलीगढ़ पीएम श्री के लिए चयनित हुआ। इस मौके पर एक आयोजन कर जिला जनपद उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जनपद सदस्य शैलेन्द्र कुंभारे, श्रीमती निर्मला राठौर, सरपंच श्रीमती शर्मिला ठाकुर, केवल सिंह ठाकुर, रूपेश अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।

ग्रामीणजनों ने इसके लिए प्राचार्य डॉ.नूतन भार्गव का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हंसराज धुर्वे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें उचित मंच की और सही मार्गदर्शन की आवश्कता होती है। अतिथियों ने शाला उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया। इस अवसर पर सदस्यगण, शाला स्टॉफ, छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button