Betul Samachar: नदी में दिख रहा विशालकाय मेंढक

Betul Samachar: Giant frog seen in the river

Betul Samachar: नदी में दिख रहा विशालकाय मेंढक

Betul Samachar: (बैतूल)। रचनात्मकता सिर्फ आर्कषित ही नहीं करती है कभी-कभी कलाकार की फनकारी से कौतूहल का विषय भी बन जाती है। युवा चित्रकार व कला गुरु श्रेणिक जैन के मार्गदर्शन में आरडी स्कूल की पायल सोलंकी, उमा सोनी व पूर्वी जोंजारे ने मिलकर वन्य प्राणी व वन्य संरक्षण के उद्देश्य को लेकर चिखलार की मौसमी नदी में यह रंग बिरंगी पेंटिंग की है।ब्रश की मदद से नदी के बीच में पड़े चट्टान पर रंगों को ऐसे लगाया है, कि जैसे कोई मेंढक बैठा हुआ है प्रतीत हो रहा है।

उमा सोनी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि लोगों को बताए की वन्य में वन्य प्राणी का महत्व कितना अधिक है। वन्य जीवों के बिना प्रकृति और मानव जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। वन्य प्राणी संरक्षण और वनों को सुरक्षित व स्वच्छ रखने की अपील की है। इस चित्रकारी के दौरान कराटे कोच श्रीकांत वर्मा भी उपस्थित रहे। लोग इस अद्भुत कलाकृति को रुक कर देख रहे हैं व मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। यह कलाकृति एक आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button