Betul Samachar: निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर कल
Betul Samachar: Free dental camp tomorrow

Betul Samachar: (बैतूल)। साईं मंदिर विवेकानंद वार्ड में कल शनिवार 29 जुलाई को दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दंतवेन में दांतो की जांच के साथ सफाई भी की जायेगी, शिविर का लाभ आवश्यक रूप से उठाये। उन्होंने बताया कि दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, सांसद दुर्गादास उइके, नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर करेंगी।
शिविर में मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के डेंटल विभाग चिकित्सकों द्वारा जांच की जाएगी। मानसरोवर ग्रुप के कोआर्डिनेटर आशीष सरकार ने कहा कि मानसरोवर ग्रुप हमेशा इस प्रकार के जन हितैषी कार्य करती रहती है। मानसरोवर ग्रुप नीट परीक्षा में पास हुए छात्र-छात्राओं को भी शानदार स्मार्ट वॉच भी प्रदान करेगी, उनका उत्साह वर्धन किया जाएगा ताकि आगे आने वाले वर्षों में बच्चों का चिकित्सा क्षेत्र में रुझान बढ़ सकें।